img-fluid

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को 9 अक्टूबर को तलब किया ईडी ने

October 04, 2023


कोलकाता । पश्चिम बंगाल में स्कूल नौकरी मामले में (In West Bengal School Job Case) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary of TMC) अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को पूछताछ के लिए नया नोटिस जारी कर (Issuing A New Notice for Inquiry) 9 अक्टूबर को तलब किया (Summoned on 9 October) । उन्हें साल्ट लेक स्थित ईडी कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया है।


इससे पहले जांच एजेंसी ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी को भी एक नोटिस जारी किया था और उन्हें अगले सप्ताह उसी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा था। अभिषेक बनर्जी को मंगलवार को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन नई दिल्ली में राजनीतिक व्यस्तताओं के कारण वह उस समन पर नहीं जा पाए।

यह पूछताछ स्कूल नौकरी मामले में जांच के दौरान एक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अभिषेक बनर्जी का नाम सामने आने के बाद हुई है। इस सप्ताह उनके माता-पिता लता बनर्जी और अमित बनर्जी को भी ईडी के सामने पेश होना है और दोनों को एक ही कॉर्पोरेट इकाई के निदेशक के रूप में बुलाया गया है।

मामले में ईडी जांच पर न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा के 29 सितंबर के आदेश पर स्पष्टीकरण की मांग करने वाली अभिषेक बनर्जी द्वारा दायर याचिका पर बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सौमेन सेन और न्यायमूर्ति उदय कुमार की खंडपीठ में एक महत्वपूर्ण सुनवाई निर्धारित की गई है।

Share:

  • ENG vs NZ CWC: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में कुल 95 बार आमना-सामना हुआ, जानें कैसे रहे मुकाबले

    Wed Oct 4 , 2023
    अहमदाबाद (Ahmedabad)। भारत (India) की मेजबानी में क्रिकेट के महाकुंभ (Cricket Mahakumbh) यानी वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का आगाज गुरुवार यानी 5 अक्टूबर से हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में ओपनिंग मैच (Opening match) इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England and New Zealand) के बीच खेला जाएगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved