img-fluid

फिर सडक़ पर आ डटे फूटी कोठी के सब्जी व्यापारियों को हटाने पहुंचा निगम

October 05, 2023

  • अब तक पांच बार हटा चुके हैं मंडी, 70 कालोनियों के लोग परेशान

इन्दौर। फूटी कोठी क्षेत्र में सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडी को लेकर निगम, पुलिस और व्यापाारियों के बीच पिछले तीन माह से मशक्कत चल रही है। निगम पुलिस बल की मदद से मंडी हटाता है और थोड़े दिनों में फिर वहीं मंडी लगने लग जाती है। 70 कालोनियों के लोग परेशान हैं। आज सुबह निगम की टीम फिर पहुंची और व्यापारियों को हटाया।

फूटी कोठी चौराहे पर बन रहे फ्लायओवर के चलते चंदननगर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है और दोनों ओर की सर्विस रोड से आवागमन जारी है, लेकिन एक सर्विस रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी के कारण जाम की नौबत बनती है। खासकर शाम के समय स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। सर्विस रोड के फुटपाथों पर दुकानदार रोज दुकानें लगा लेते हैं और सडक़ पर खड़े वाहनों के कराण आवागमन बंद हो जाता है।


आसपास की 70 कालोनियों के रहवासी परेशान होकर निगमायुक्त से शिकायत करने पहुंचे थे। आज सुबह फिर निगम का अमला क्षेत्र में पहुंचा और सब्जी व्यापारियों को चेतावनी देकर आईडीए के खाली प्लाट पर उनकी अस्थायी बसाहट की गई। इससे पहले भी निगम की टीम ने उन्हें खाली पड़ी जमीन पर जगह दे चुकी थी, लेकिन व्यापारियों ने धीरे-धीरे फिर सर्विस रोड पर दुकानें लगा ली थीं।

Share:

  • मोहनखेड़ा तीर्थ से कांग्रेस के प्रचार का आगाज, प्रियंका की सभा में आदिवासी जमावड़ा

    Thu Oct 5 , 2023
    इंदौर। मालवा (Malwa) के साथ-साथ आदिवासी इलाकों में अपना वोट बैंक (Vote Bank) मजबूत करने के लिए कांग्रेस आज से चुनाव प्रचार का आगाज मोहनखेड़ा तीर्थ से करने जा रही है। प्रियंका (Priyanka) की आदिवासी अंचल में अच्छी पकड़ है और पिछली बार के चुनाव में कांग्रेस ने इस क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved