img-fluid

कब्ज से परेशानी के साथ मानसिक स्थिति पर भी पड़ता है, बुरा असर इन फूड्स से मिलेगी राहत

November 19, 2025

नई दिल्‍ली । कब्ज (Constipation)एक कॉमन डाइजेस्टिव (digestive)प्रॉब्लम है जिसका सामना कई लोग करते हैं. इसके पीछे कई कारण (Reason)हो सकते हैं जैसे अनहेल्दी (unhealthy)डाइट, दवाएं या गर्भावस्था. इसके अलावा तनाव, हार्मोन में उतार-चढ़ाव, दिनचर्या में बदलाव, कम फाइबर वाले आहार का सेवन और कुछ स्वास्थ्य स्थितियां भी कब्ज पैदा कर सकती हैं. फाइबर युक्त आहार खाने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से कब्ज को दूर रखने में मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से 5 फूड्स हैं जिसकी मदद से कब्ज से राहत पाई जा सकती है.


इन चीजों को खाने से दूर होगा कब्ज

1. अंजीर
अंजीर फाइबर, जिंक, आयरन, मैग्नीशियम और विटामिन बी से भरपूर होता है. आप सूखे अंजीर को आसानी से अपने आहार में शामिल कर सकते हैं. आप एक या दो अंजीर के टुकड़ों को रात भर भिगो सकते हैं या सेवन करने से पहले दूध में उबाल सकते हैं. लेकिन अंजीर का अधिक सेवन न करें, सूखे अंजीर के एक या दो टुकड़े ही काफी है.

2. अलसी के बीज
अलसी के बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन और कई दूसरे अहम पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. ये छोटे-छोटे बीज फाइबर का पावरहाउस भी हैं. तकरीबन एक चम्मच अलसी के बीज में 2 ग्राम फाइबर होता है. अपने आहार में अलसी के बीज शामिल करने से आंतों की सेहत बेहतर होती है जिससे कब्ज से राहत मिलती है.

3. सेब
ऐसा कहा जाता है कि अगर आप रोजाना एक सेब खाएंगे तो डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सेब एक पोषक तत्वों से भरपूर फल है जो अच्छी मात्रा में फाइबर, विटामिन सी, पोटेशियम, तांबा और विटामिन के प्रदान कर सकता है. सेब वजन घटाने, आंत के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, कब्ज को कम करने और दिल की सेहत में सुधार करने में मदद कर सकता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Share:

  • वजन घटाने डाइटिशियन से जानें फायदे और सेवन का तरीका

    Wed Nov 19 , 2025
    नई दिल्ली। जब भी बात वजन घटाने (Reduce weight) की होती है तो सबसे पहले दिमाग में सबसे पहले यह बात आती है कि इसकी शुरुआत कहां से करें? हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि वेट लॉस का रूटीन आपकी रसोई से ही शुरू होता है. इसके लिए आपको हेल्दी और संतुलित डाइट (balanced diet) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved