
इन्दौर (Indore)। शहर के इतिहास में आज एक बड़ा स्वास्थ्य शिविर कनकेश्वरी देवी गरबा ग्राउंड पर लगाया गया है, जहां 700 से अधक डॉक्टर और तीन हजार स्वास्थ्यकर्मी और कार्यकर्ताओं की टीम लगाई गई है। स्वास्थ्य शिविर में 50 हजार लोगों के आने की संभावना को देखते हुए व्यवस्था की गई है। यह शिविर पहले पिछले महीने आयोजित होना था, लेकिन बारिश के कारण नहीं हो पाया।
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला तथा आकाश विजयवर्गीय की टीम द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, यह अभी तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर माना जा रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर में कई गंभीर बीमारियों के मरीजों को चिन्हित किया जाकर उनका इलाज नि:शुल्क कराया जाएगा और उन्हें दवा भी मुफ्त में दी जाएगी। स्वास्थ्य शिविर की रूपरेखा विजयवर्गीय ने तैयार की थी, लेकिन पिछले महीने तेज बारिश हो जाने के कारण आयोजन स्थल पर कीचड़ हो गया था, इसलिए इसे आगे बढ़ा दिया गया था। आज होने वाले स्वास्थ्य शिविर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आ रहे हैं। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने हर बताया कि शिविर में हर तरह की बीमारी का इलाज किया जाएगा और उसकी जांच के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
सुबह से ही मरीजों का आना शरू
स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की संख्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुबह से ही यहां मरीजों का आना शुरू हो गया था। कोई अपनी पुरानी बीमारी की फाइलें लेकर आ रहा था तो कोई जांच कराने आ रहा था। सुबह 9 बजे स्वास्थ्य शिविर में पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया था। विधायक विजयवर्गीय सुबह से खुद स्वास्थ्य शिविर संबंधी तैयारियों का जायजा लेने पहुंच गए।
150 डॉक्टर बाहर से बुलाए
विधायक रमेश मेंदोला नेब ताया कि स्वास्थ्य शिविर में हर प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा, इसके लिए 150 डॉक्टरों की टीम बाहर से आई हुई है, इनको मिलाकर कुल 700 डॉक्टर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं, इसके बाद जिसको जैसी आवश्यकता होगी, वैसा इलाज कराया जाएगा।
शिविर स्थलपर तीन हजार कार्यकर्ता तैनात
शिविर में आओ मरीजों की संख्या और रजिस्ट्रेशन को देखते हुए करीब 3 हजार कार्यकर्ताओं की तैनाती की गई है, इनमें स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं, जो यहां आए मरीजों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। कल इन सबकी बैठक ली गई थी और उन्हें जवाबदारिोयों का बंटवारा किया था।
कई वाडों में हुए रजिस्ट्रेशन
स्वास्थ्य शिविर में अचानक भीड़ ना आ जाए, इसको लेकर पहले से ही दो और तीन नंबर विधानसभा के कई वार्डों में ेजाकर वालियेंटर्स ने पंजीयन किए थे और मरीजों की बीमारी की जानकरी ली थी, ताकि मालूम चल सके किस प्रकार की व्यवस्था करना है। इसमें पार्षदों की मदद ली गई थी और उनकी टीम को भी काम पर लगाया गया था।
गंभीर बीमारियों के आपरेशन होंगे
स्वास्थ्य शिविर की रूपरेखा लंबे समय से तैयार की जा रही थी, क्योंकि इसमें गंभीर बीमारियों के आपरेशन भी होना है, जिन्हें पुरानी बीमारी है या जिन्हें आपरेशन की आवश्यकता है, उनका इलाज शहर के नामी अस्पतालों में करवाया जाएगा, इसके लिए उन्हें अलग से तारीख दी जाएगी। उनका इलाज स्पेशलिस्ट डॉक्टर करेंगे और नियमित फालोआप भी हो सकेगा। प्रदेश में यह पहला ऐसा शिविर है, जो एक दिन ना होकर सतत चलेगा। इस दौरान मरीजों का इलाज किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved