img-fluid

अपने संसाधनों से जाति आधारित सर्वेक्षण कराएगी राजस्थान सरकार

October 08, 2023


जयपुर । राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) अपने संसाधनों से (With its Own Resources) जाति आधारित सर्वेक्षण (Caste Based Survey) कराएगी (Will Conduct) । सर्वेक्षण में राज्य के समस्त नागरिकों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर के सम्बंध में जानकारी एवं आकंडे़ एकत्रित किए जाएंगे।


राज्य सरकार द्वारा इनका विशेष अध्ययन कराकर वर्गों के पिछडे़पन की स्थिति में सुधार लाने के लिए विशेष कल्याणकारी उपाय और योजनाएं लागू की जाएगी। इससे सभी वर्गों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। राज्य मंत्रिमंडल के निर्णय की अनुपालना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा द्वारा इस सम्बंध में आदेश जारी किया गया है।

सर्वेक्षण कार्य आयोजना (आर्थिक एवं सांख्यिकी) विभाग द्वारा नोडल विभाग के रूप में सम्पादित किया जाएगा। साथ ही, सभी जिला कलेक्टर सर्वेक्षण के लिए नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम, ग्राम एवं पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों की सेवाएं ले सकेंगे। कार्य के लिए नोडल विभाग द्वारा प्रश्नावली तैयार की जाएगी। इसमें उन समस्त विषयों का उल्लेख होगा, जिससे प्रत्येक व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

सर्वेक्षण से प्राप्त सूचनाएं एवं आंकड़े ऑनलाइन फीड किए जाएंगे। इसके लिए सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा पृथक से विशेष सॉफ्टवेयर एवं मोबाइल एप बनाया जाएगा। सर्वेक्षण से प्राप्त संकलित की गई सूचनाएं विभाग सुरक्षित रखेगा।

Share:

  • कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता और जनाधार से भाजपा नेता बौखला गए है - कुमारी सैलजा

    Sun Oct 8 , 2023
    रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रभारी (Chhattisgadh In-charge) कुमारी सैलजा (Kumari Sailja) ने कहा कि कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता और जनाधार से (With the Increasing Popularity and Support Base of Congress) भाजपा नेता (BJP Leaders) बौखला गए है (Are Upset) । वे अनाप-शनाप भाषा का प्रयोग कर रहे है। यह उनकी ओछी मानसिकता और बौखलाहट को दर्शाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved