
इंदौर। दलालबाग में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवात कथा के लिए लिए पुलिस विभाग से मिली अनुमति को संजय शुक्ला ने धर्मप्रेमी जनता के विश्वास की जीत बताते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। प्रसिद्ध प्रवचनकार जया किशोरी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का 10 से 16 अक्टूबर तक आयोजन किया जा रहा है। उक्त कथा के लिए अनुमति का आवेदन पिछले एक माह से संजय शुक्ला ने दे रखा था, मगर राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लंबित कर रखा था। शनिवार के दिन विधायक शुक्ला स्वयं पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्हें निराशा ही हाथ लगी थी। इसके बाद शुक्ला ने मीडिया से चर्चा के दौरान कह दिया था कि अनुमति नहीं मिलने पर वे आयोजन को स्थगित कर देंगे, मगर कानून को अपने हाथ में नहीं लेंगे, परन्तु इसके बाद में पूरा परिदृश्य बदलने लगा और पुलिस विभाग द्वारा इस आयोजन के लिए अनुमति जारी कर दी गई । अनुमति मिलने पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि यह धर्मप्रेमी जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि कथा की अनुमति को रोककर सत्य को परेशान करने की कोशिश की गई थी, लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।
श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य बिंदु
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 10 से 16 अक्टूबर तक दलालबाग के मैदान पर किया जा रहा है। प्रसिद्ध प्रवचनकार जया किशोरी श्रीमद् भागवत का रसपान कराएंगी। उक्त आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा से होगी, जो बड़ा गणपति, कंडीलपुरा होते हुए वापस दलालबाग पर आकर समाप्त होगी । हर दिन दोपहर 3 से 6 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा। इस कथा के लिए आयोजन स्थल पर भव्य पंडाल निर्माण के साथ ही भव्य भोजनशाला को भी लगभग पूर्ण कर लिया गया है।
जय किशोरी का आज शाम को नगर आगमन
शहर की धर्मप्रेमी जनता को अपने श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा रसपान कराने के लिए प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी का आज शाम को नगर आगमन होगा। नगर आगमन के बाद जय किशोरी की विशेष टीम कथास्थल पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचेगी, क्योंकि कल सुबह से ही कलश यात्रा का आयोजन है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved