
इंदौर। इंदौर (Indore) के खजराना स्थित पीपल चौक (Peepal Chowk) पर तीन दिनों में दो बार लक्ष्मी नारायण सार्वजनिक मंदिर (Lakshmi Narayan Public Temple) में चोरी से क्षैत्र रहवासियों में आक्रोश है। दरअसल पीपल चौक पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में दो दिन पहले पार्वती माता और नाग महाराज की मूर्तिया चोरी (idol theft) हो गई थी।
जिसके बाद क्षैत्रिय रहवासियों ने इसकी शिकायत खजराना थाना (Khajrana police station) में की उसके एक दिन बाद फिर से एक बुजुर्ग सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में मंदिर की घंटी चुराते हुए कैद हो गया। क्षेत्रीय रहिवासियों का आरोप है कि खजराना पुलिस द्वारा लगातार ग्रस्त नहीं करने के कारण आपराधिक लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved