
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में (in Surguja, Chhattisgarh) एक स्कूल में गैस सिलेंडर (gas cylinder) फटने से 33 बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। जिला कलेक्टर (COllector) ने पुलिस और शिक्षा विभाग के अफसरों को इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर में विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल परिसर के अंदर हीलियम गैस सिलेंडर फटने से 33 बच्चे घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने कहा कि यह घटना दोपहर 2.15 बजे के बाद स्कूल के मैदान में लंच टाइम के दौरान हुई, जब तीन लोग, जो गुब्बारे में हवा भरने के लिए हीलियम सिलेंडर का उपयोग कर रहे थे, सिलेंडर और गुब्बारे के फटने से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब 33 स्कूली बच्चों को भी मामूली चोटें आईं।
सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि कोई भी बच्चा गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है और वे सभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और जिला शिक्षा अधिकारी घटना की जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved