
इंदौर (Indore)। भाजपा संभवत: अपनी पांचवीं और अंतिम सूची कल घोषित कर सकती है। चूंकि इस सूची में कई मौजूदा विधायकों के टिकट कटेंगे इसके संकेत पहले ही वरिष्ठ नेता दे चुके हैं और कुछ सीटों पर विरोध के चलते चेहरों को बदला जा सकता है। सूची के बाद होने वाले विरोध की संभावना के मद्देनजर डैमेज कंट्रोल के लिए भोपाल से जिलों के वरिष्ठ नेताओं से कहा गया है। ये नेता असंतुष्टों के घर जाकर उन्हें तुरंत मनाने का काम करेंगे।
भाजपा की बची हुई 94 सीटों पर उम्मीदवार घोषित होना हैं। अभी तक पार्टी 136 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है। जो सीटें बची हैं, उनमें अधिकांश ऐसी हैं, जहां पार्टी अपने वर्तमान विधायकों को सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बदल सकती है। इससे कई सीटों पर बवाल होने की संभावना है और कार्यकर्ताओं का असंतोष सामने आ सकता है। भाजपा में ऐसी संभावनाएं कम ही नजर आती हैं, फिर भी पार्टी ने अपना डैमेज कंट्रोल प्लान तैयार किया है। जिस तरह से पहली सूची घोषित होने के पहले जिलों से उठने वाले वरिष्ठ नेताओं के विरोध के स्वर को शांत करने के लिए नरेंद्रसिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेताओं को मैदान में उतारा था, उसी तरह अब जिला स्तर पर कुछ नेताओं को विरोध रोकने पर ध्यान देने को कहा गया है। इनमें संगठन के अध्यक्ष के साथ-साथ उस संभाग और जिले के संगठन प्रभारी शामिल रहेंगे। विरोध बाहर नहीं आए, इसलिए अभी से ही कई नेताओं से संपर्क भी शुरू हो गया है, ताकि पार्टी को चुनाव में नुकसान न हो और विपक्ष को हमला करने का मौका नहीं मिले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved