img-fluid

इजरायल को समर्थन देगा अमेरिका, जो बाइडेन करेंगे पीएम नेतन्याहू से मुलाकात

October 17, 2023

वॉशिंगटन (washington) । इजरायल (Israel) दौरे पर पहुंचे एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) भी बुधवार को इजरायल पहुंचने वाले हैं। वह पीएम नेतन्याहू (PM Netanyahu) से मुलाकात करेंगे। बता दें कि इजरायल और हमास के युद्ध के बीच जो बाइडेन का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। ब्लिंकन के मुताबिक जो बाइडेन नेतन्याहू से मुलाकात करके इजरायल के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता दोहराएंगे। इसके अलावा हमास के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को लेकर रणनीतिक चर्चा भी होगी।

जान जोखिम में डाल करेंगे दौरा
जो बाइडेन का इस समय इजरायल जाना खतरे से खाली नहीं है जबकि हमास की तरफ से लगातार हमले हो रहे हैं। हमास इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है। यहां तक कि इन हमलों के वजह से ब्लिंकन और नेतन्याहू तक को बंकर में छिपना पड़ा। बता दें कि ब्लिंकन सऊदी अरब भी गए थे। वह सऊदी अरब से यह कहने गए थे कि वह हमास को समझाए कि इजरायली बंधकों को छोड़ दिया जाए ताकि यह युद्ध और भयानक ना हो।


बदले नजर आए थे सुर
सोमवार को अमेरिका के सुर थोड़ा बदले नजर आए थे। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जहां एक तरफ कहा की हमास का खात्मा जरूरी है तो दूसरी तरफ टू स्टेट सल्यूशन क भी बात कह दी। उन्होंने कहा था कि फिलिस्तीनियों के राज्य का भी रास्ता साफ होना चाहिए। जो बाइडेन ने कहा कि अगर इजरायल गाजा पर कब्जा करता है तो यह बड़ी गलती होगी। हालांकि हमास को बाहर निकाल फेंकना जरूरी है।

जो बाइडेन ने इजरायल को भी चेतावनी देते हुए कहा था कि गाजा पर कब्जा करना उसकी बड़ी गलती होगी। बता दें कि 1967 में हुए युद्ध के बाद इजरायल ने गाजा, वेस्ट बैंक और येरुशलम पर भी कब्जा कर लिया था। हालांकि बाद में गाजा और वेस्ट बैंक को मुक्त किया गया। वेस्ट बैंक पर अब भी इनडायरेक्ट इजरायल का ही नियंत्रण रहता है। वहीं गाजा को कोई भी जरूरी सामान बिना इजरायल की अनुमति के नहीं मिल सकता।

Share:

  • एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज बर्फबारी के बीच दर्शन करने पहुंची केदारनाथ, श्रद्धालुओं ने रचा नया कीर्तिमान

    Tue Oct 17 , 2023
    नई दिल्‍ली । प्रदेश में चारधाम (Chardham)यात्रा हर वर्ष नए रिकार्ड (record)बनाती जा रही है. चारधाम यात्रा के महत्वपूर्ण धामों में शामिल 11वें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम (Jyotirling Kedarnath Dham)ने सभी पुराने रिकार्ड तोड़कर सोमवार को नया कीर्तिमान (record)कायम कर लिया. बाबा केदारनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved