img-fluid

वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा खेल रहे हैं बड़ा जुआ

October 17, 2023

नई दिल्ली: पहला मैच- ऑस्ट्रेलिया चित, दूसरा मैच- अफगानिस्तान ढेर और तीसरा मुकाबला- पाकिस्तान का खेल खत्म. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार आगाज किया है. रोहित एंड कंपनी एकतरफा अंदाज में तीनों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. भारत की तीन में से दो जीत में कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा रोल रहा है. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जरूर खाता नहीं खोल पाए. लेकिन अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने कमाल की बैटिंग की और टीम इंडिया को एकतरफा जीत दिलाई.

हालांकि इन दोनों मैचों में रोहित शर्मा ने बड़ा जुआ खेला है और ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय कप्तान वर्ल्ड कप जीतने के लिए ऐसा करते भी रहेंगे. आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर रोहित शर्मा किस तरह का जुआ खेल रहे हैं. और कैसे रोहित के इस जुए की वजह से टीम इंडिया को फायदा हो रहा है.

रोहित का रिस्क लेने वाला प्लान
अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के खिलाफ रोहित शर्मा ने काफी रिस्क लेकर बल्लेबाजी की. खासतौर पर उन्होंने पावरप्ले में विरोधी गेंदबाजों पर हमला बोला. पहले मैच में 0 पर निपटने के बाद रोहित ने अगले दो मैच पावरप्ले में ही खत्म कर दिए. मतलब पहले 10 ओवरों में रोहित शर्मा ने ऐसे बल्लेबाजी कर डाली कि मैच में औपचारिकता ही बच गई.


अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने पावरप्ले में 60 में से 43 गेंद खेली जिसमें उन्होंने 76 रन बना डाले. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ बेहद ही दबाव भरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने पावरप्ले में 30 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन कूटे. साफ है रोहित शर्मा का इस वर्ल्ड कप में प्लान है कि वो 50 ओवर के मैच को पहले 10 ओवर में ही खत्म करने की कोशिश करेंगे. मतलब रोहित का मकसद है इतनी तेज शुरुआत करना कि विरोधी वापसी कर ही ना पाए.

पावरप्ले में दिख रहा है दम
वनडे फॉर्मेट में इस साल भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल रहा है. इस साल पावरप्ले में भारतीय टीम का रन रेट 6.27 रहा है जो कि अबतक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. आपको बता दें साल 2019 में भारत का पावरप्ले रन रेट सिर्फ 4.83 था. लेकिन अब रोहित शर्मा ने पावरप्ले में रन रेट को बढ़ाने की जिम्मेदारी खुद ली है. वैसे रोहित शर्मा का ये प्लान फेल भी हो सकता है. वो जल्दी आउट भी हो सकते हैं लेकिन बड़ी बात ये है कि उनकी बैटिंग यूनिट काफी बड़ी है.

शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाज रोहित को आक्रामक रुख अख्तियार करने का भरोसा देते हैं. इसका सबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी दिख चुका है जब टीम इंडिया ने 3 विकेट महज 2 रन पर गंवा दिए थे और इसके बावजूद टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. साफ है रोहित शर्मा और टीम इंडिया इसी फॉर्मूले पर चलने वाली है. और यकीन मानिए अब इस टीम को रोक पाना मुश्किल ही लग रहा है.

Share:

  • 100 करोड़ की जाल सेवा की भूमि तो मुक्त करा ली लेकिन 25 परिवारों को बेरोजगार किया, उनकी भी व्यवस्था करनी थी

    Tue Oct 17 , 2023
    20 सालों से यहाँ रोजी रोटी चला रहे थे जिन्हें हटाया-1 लाख 77 हजार फीट जमीन है जिसे मुक्त कराया-प्रभावितों को वैकल्पिक स्थान दिया जाना चाहिए उज्जैन। नगर निगम ने रविवार को 100 करोड़ रुपए की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई। यह बेशकीमती भूमि अतिक्रमण से मुक्त हुई यह अच्छी बात है लेकिन नगर निगम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved