
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) गुरुवार को अमृतसर पहुंचे। गडकरी ने आईसीपी अटारी (icp attic) पर देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज (Highest national flag of the country) फहराया। इस तिरंगे की ऊंचाई 418 फुट है। यह तिरंगा पाकिस्तान तक साफ दिखाई देगा (clearly visible till Pakistan)। गडकरी सबसे पहले श्री हरमंदिर साहिब (Sri Harmandir Sahib) में माथा टेकने पहुंचे। कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ ने उनका स्वागत किया।
सांसद गुरजीत औजला भी मौके पर मौजूद हैं। अमृतसर के डीसी घनशाम थोरी ने बताया कि नितिन गडकरी श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के कार्यों की समीक्षा करेंगे और इसके बाद वह गांव हर्षा छीना के पास चल रहे नेशनल हाईवे के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved