
इंदौर। शहर के भंवरकुआ (Bhanwarkua) क्षेत्र में संचालित दो कैफे क्रमश: ब्रोली कैफे और शिवाय चाट हाउस को रात्रि कालीन कैफे संचालन की शर्तों के उल्लंघन के चलते प्रशासन ने इनकी रात्रिकालीन परमिशन (permission) को निरस्त किया है। आपको बता दें कि शहर में रात में भी कई दुकान संचालकों को अपने प्रतिष्ठान खोलने की परमिशन कुछ नियम और शर्तों के साथ जारी की गई है प्रशासन लगातार इन नियम और शर्तों का पालन कराने की कोशिश करता है, पालन नहीं करने की दशा में भंवरकुआ इलाके के इन दो कैफे पर प्रशासन ने कार्रवाई की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved