इंदौर (Indore)। अभी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक दर्जन से अधिक निगम, मंडल, प्राधिकरणों में पदस्थ पदाधिकारियों को भी उम्मीदवार बनाया है, जिसके चलते इन पदाधिकारियों को चुनाव लडऩे के लिए अपने पदों से इस्तीफे देना पड़े। प्राधिकरण उपाध्यक्ष राकेश गोलू शुक्ला ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया, जो शासन ने मंजूर भी कर लिया। उसके पश्चात ही गोलू ने नामांकन फॉर्म जमा करने के अलावा कल शाम अपने मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ भी किया।
भाजपा ने इस बार जहां कुछ टिकटों में नए प्रयोग किए और सांसद से लेकर केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारियों को चुनाव मैदान में उतारा है। उसके लगभग 7 सांसद चुनाव लड़ रहे हैं और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी विधानसभा 1 से उम्मीदवार बनाए गए हैं। इसी तरह निगम, मंडल, प्राधिकरणों के भी पदाधिकारियों को टिकट मिले हैं, जिनमें इंदौर विधानसभा-3 से भाजपा प्रत्याशी गोलू शुक्ला भी शामिल है, जो इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे। मगर चुनाव लडऩे के कारण उन्हें भी इस्तीफा देना पड़ा। इसी तरह गोविंदपुरा भोपाल से चुनाव लड़ रही पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सदस्य कृष्ण गौर, लघु उद्योग निगम अध्यक्ष इमरती देवी जो कि डबरा से चुनावी मैदान में है, के अलावा राज्य खनीज निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल आदि को भी इस्तीफे देना पड़े। नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय ने गोलू शुक्ला सहित अन्य निगम, मंडल, प्राधिकरणों के इन पदिधकारियों के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं। उसके पश्चात ही इन सभी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन फॉर्म जमा किए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved