img-fluid

आज भर जाएंगे सारे नामांकन फॉर्म, कल से उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में ही भिड़ेंगे

October 30, 2023

  • 2 नवम्बर तक नाम वापसी के पश्चात अगले दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन, अधिकांश प्रत्याशी भर भी चुके हैं फॉर्म

इंदौर (Indore)। आयोग द्वारा निर्वाचन का जो कार्यक्रम घोषित किया है उसके मुताबिक आज नामांकन फॉर्म जमा करने का आखरी दिन है। हालांकि अधिकांश उम्मीदवारों ने शुभ मुहूत्र्त में अपने-अपने नामांकन फॉर्म जमा कर दिए हैं। मगर आज कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों के सारे उम्मीदवार एक साथ राजवाड़ा से रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे और वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन फॉर्म जमा करेंगे। अभी तक 45 नामांकन फॉर्म जमा हो चुके हैं और आज नामांकन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कल से सारे उम्मीदवारों का पूरा जोर प्रचार-प्रसार पर रहेगा।


कल जमा किए गए नामांकन फॉर्मों की जांच की प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा की जाएगी और 2 नवम्बर तक नाम वापसी के पश्चात 3 नवम्बर को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाना है। हालांकि दोनों ही दलों के अधिकांश उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फॉर्म जमा कर दिए हैं। भाजपा से ही सिर्फ कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला ने अपने नामांकन जमा नहीं किए थे, जो आज करेंगे। अभी तक सभी 9 विधानसभा सीटों पर 45 नामांकन फॉर्म जमा किए जा चुके हैं, जिसमें कांग्रेस के तो सभी 9 और भाजपा के 7 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किए, जबकि बसपा, आप के अलावा अन्य व निर्दलीयों के नामांकन फॉर्म जमा हुए हैं। अधिकांश उम्मीदवारों के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन भी हो चुका है और अब पूरा जोर मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने और जनसम्पर्क पर ही केंद्रित रहेगा। वहीं दोनों दलों के बड़े नेताओं के चुनावी दौरे, रैली, सभाएं भी आयोजित की जाएंगी।

Share:

  • karwa chauth : पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं रखें विशेष ध्‍यान

    Mon Oct 30 , 2023
    उज्‍जैन (Ujjain) । कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर पड़ने वाले जिस करवा चौथ व्रत (karva chauth fast) में महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना रखते हुए निर्जला व्रत रखती हैं, अखंड सौभाग्‍य के लिए रखे जाने वाले करवा चौथ व्रत को हिंदू धर्म में बेहद महत्‍वपूर्ण माना गया है. करवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved