img-fluid

ससुर के लिए बेटे-बहू भी उतरे मैदान में, बेटे ने पिलाई चाय तो बहुओं ने की शापिंग

November 03, 2023

इंदौर (Indore)। कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव प्रचार के लिए जहां पूरा परिवार मैदान में है, वहीं अब इलाके में पारिवारिक वातावरण नजर आ रहा है। जनसंपर्क की थकान के बाद साथ चल रहे कार्यकर्ताओं को जहां उनके बेटे कल्पेश ने चाय पिलाई तो वहीं बहू सोनम आकाश विजयवर्गीय और हिना और आयुषी ने भी दुकानों से खरीदारी की।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव को विधानसभा 1 से प्रत्याशी बनाए जाने के साथ ही आसपास की करीब 90 सीटों को जिताने की महत्वपूण जिम्मेदारी देते हुए उन्हें पार्टी के वरिष्ठों ने स्टार प्रचारक भी बनाया है। इसी के चलते दिनभर वह प्रदेश की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर पहुंच रहे हैं और ऐसे में विधानसभा क्षेत्र 1 में जनसंपर्क का बीड़ा उनके बेटे विधायक आकाश और कल्पेश के साथ ही पत्नी आशा विजयवर्गीय और बहुओं ने भी उठा रखा है।


चटर्जी भी आईं पश्चिम बंगाल से
पश्चिम बंगाल की भाजपा नेता लाकेट चटर्जी भी कल इंदौर पहुंचीं और बंगाली समाज के इंदौरी रहवासियों से मिलकर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने विजयवर्गीय को एक कर्मठ और ऊर्जावान नेता बताते हुए कहा कि यह इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि उन्हें प्रतिनिधि चुनने के लिए राष्ट्रीय स्तर का नेता मिला है।

Share:

  • गड्ढों में नजर आया पालदा, दशा बदलने का वादा किया मधु वर्मा ने

    Fri Nov 3 , 2023
    इंदौर (Indore)। शहर का सबसे पुराना औद्योगिक क्षेत्र पालदा सालों से कई समस्याओं से जूझ रहा है। यहां के रहवासी और व्यापारी सालों से क्षेत्रीय विधायक के समक्ष अपनी तकलीफों को बता चुके हैं, लेकिन उनकी साइकिल यहां कभी नहीं आई। कल जब भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने इस क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू किया तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved