
इंदौर (Indore)। एफएसएसएआई ने सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। क्लीन स्ट्रीट फूड हब सर्टिफिकेट का नाम बदल अब ईट राइट स्ट्रीट फूड हब किया गया है। सितंबर में ऑडिट हुआ था। 2019 यानी 3 साल से बना हुआ इसी मुकाम पर अब 2025 तक सर्टिफिकेट मान्य। साल 2019 में 56 दुकान मध्यप्रदेश का पहला और देश का दूसरा बाजार था जिसे यह सर्टिफिकेट मिला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved