
नई दिल्ली: पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Actress Rashmika Mandanna) के बाद अब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी डीपफेक का शिकार हो गई हैं. दरअसल बीते दिनों कैटरीना कैफ ने अपनी फिल्म टाइगर-3 (movie tiger-3) के टॉवल फाइट सीन वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर (share on instagram) की थी. अब इस तस्वीर को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो काफी वायरल भी हो गई है. दरअसल डीपफेक तस्वीर में कैटरीना कैफ के कपड़ों के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिसके बाद से ही एक्ट्रेस के फैंस डीपफेक को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
दरअसल ये तस्वीर कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर-3’ की है. जिसमें एक्ट्रेस टॉवेल पहनकर फाइट करती नजर आ रही हैं. बता दें कि, बीते दिनों रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. जिसपर सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन सामने आए थे.

रश्मिका मंदाना के बाद अब कैटरीना कैफ भी डीपफेक का शिकार हो गईं हैं. जिसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर भी लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. दरअसल जिस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है, उसमें एक्ट्रेस ने कंफर्टेबल टॉवल पहना हुआ था, इस दौरान एक्ट्रेस फाइट सीन करती नजर भी आ रही हैं. लेकिन अब इस तस्वीर में एक्ट्रेस के कपड़ों के साथ छेड़छाड़ की गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved