सतना (Satana)। MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर चल रहा है। इस समर में लगभग सभी पार्टियों के नेता कूंद चुके हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बुधवार को पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सतना (Satna) में सभा की. सतना के बीटीआई मैदान में मायावती ने बीएसपी को वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में पूरी ताकत तैयारी और दमदारी से बीएसपी चुनाव लड़ रही है. मायावती को सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मैदान में खड़े होने तक की जगह नहीं बची थी. दावा किया जा रहा है कि करीब 30 हजार कार्यकर्ता और जनता मौजूद थी.
कांग्रेस और बीजेपी सरकार ने कभी भी आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया, यही स्थिति मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रही है. यहां तक कि निजी क्षेत्र में सरकार आरक्षण पर ध्यान न देकर काम कर रही है. इससे दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग को भी काफी नुकसान हो रहा है. मंडल कमीशन के अनुरूप लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा हमने वीपी सिंह की सरकार मंडल कमीशन की सिफारिश लागू करने की शर्त पर समर्थन दिया था. वीपी सिंह ने हमारी बात मानी और मंडल कमीशन लागू कर बाबा साहेब को भारत रत्न दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved