img-fluid

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, मिचेल मार्श रहे जीत के हीरो

November 11, 2023

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (world cup 2023) के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश (bangladesh) को आठ विकेट से हरा दिया है. 11 नवंबर (शनिवार) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले गए इस मैच में 307 रनों के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 45वें ओवर में हासिल कर लिया. विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का यह सबसे सफल रन चेज रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी, वहीं बांग्लादेश का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो चुका था.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो मिचेल मार्श रहे जिन्होंने नाबाद 177 रन बनाए. मार्श ने 132 गेंदों की पारी में 17 चौके और 9 छक्के लगाए. स्टीव स्मिथ ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की नाबाद पारी खेली. स्मिथ ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. स्मिथ और मार्श के बीच 175 रनों की अटूट साझेदारी हुई. डेविड वॉर्नर ने भी 53 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रखी.


इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 307 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदोय ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. तौहीद ने 79 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्का लगाया. कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने छह चौके की मदद से 45 और महमूदुल्लाह ने 32 रनों (28 गेंद, तीन छक्के और एक चौका) का योगदान दिया. ओपनर बल्लेबजाों तंजीद हसन और लिटन दास ने 36-36 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट हासिल किए.

Share:

  • Diwali 2023: धनतेरस पर बन गया रिकॉर्ड, एक दिन में बिका इतने करोड़ का सोना

    Sat Nov 11 , 2023
    नई दिल्ली। भारत (India) में फेस्टिव सीजन (festive season) शुरू हो चुका है और जमकर खरीदारी लोग कर रहे हैं। साथ में पिछले साल के रिकॉर्ड टूटे (records broken) जा रहे हैं. इससे भारत की इकोनॉमी रॉकेट की रफ्तार पकड़ चुकी है। बीते दिन की बात करें तो रिकॉर्ड तोड़ सोना (Gold )भारतीय द्वारा खरीदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved