भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए सभी पार्टियों से प्रचार-प्रसार तेज (publicity intensified) कर दिया है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) भी खंडवा के मूंदी (Mundi of Khandwa) में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अजान की आवाज सुनकर अपना भाषण रोक दिया और कहा कि नमाज पढ़ी जा रही है थोड़ा सा रुक जाते हैं, क्योंकि अजान और आरती के वक्त हम रुक जाते हैं।
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने करीब दो मिनट तक अपना भाषण रोके रखा था। बता दें कि, दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) आज यानी सोमवार को खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा (Mandhata Assembly) के मूंदी में कांग्रेस से प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे, जब वह सभा में भाषण दे रहे थे, इस दौरान पास की ही एक मस्जिद में अजान होने लगी। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने अजान की आवाज सुनकर अपना भाषण रोक दिया।
प्रदेश में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे ही नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इस दौरान वे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना चुनावी मेनिफेस्टो संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इसी बीच भाजपा और कांग्रेस के घोषणा पत्र में समानता होने पर एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है। दिग्विजय ने भाजपा पर कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र चुराने का आरोप लगाया है।
दरअसल, भाजपा ने इस सप्ताह 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनाव संकल्प पत्र जारी किया है, जिसको लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह उन लोगों से पूछें (भाजपा का जिक्र करते हुए) जिन्होंने हमारा घोषणा पत्र चुरा लिया है और इसे अपने घोषणापत्र में डाल लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved