img-fluid

इंदौर में पटाखा फोड़ने पर विवाद, नर्स और भाई को घर में घुसकर चाकू मारे

November 13, 2023

इंदौर (Indore)। इंदौर के द्वारकापुरी में पटाखा फोड़ने की बात पर एक नर्स और उसके भाई को द्वारकापुरी इलाके में चाकू मारकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में नर्स एमवाय अस्पताल पहुंची। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। इधर पंढरीनाथ, विजयनगर, खजराना और राजेन्द्र नगर में भी चाकूबाजी के मामले सामने आए। जिसमें छेड़छाड़ के चलते नाबालिग को चाकू मारे गए है। मामला द्वारकापुरी इलाके का है। यहां नर्स प्रिती भालसे और उसके भाई आयुष भालसे पर इलाके में ही रहने वाले युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। परिवारजनों ने बताया कि सेन परिवार से जुडें कुछ लोग प्रिती के घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे। जिसमें प्रिती ने उनहें रोका। दोनो के बीच कहासुनी हाे गई। पड़ोसियों ने समझाकर दोनो को भेज दिया। बाद में सेन परिवार से जुडें लोग प्रिती के घर पर पथराव करने लगे। जब प्रिती बाहर आई तो उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। हादसे में उसका 12 साल का भाई आयुष भी चाकू लगने से घायल हुआ है।


मां के साथ जा रही नाबालिक बेटी से छेड़छाड़, दो को चाकू मारे

खजराना में 14 साल की लड़की को शोएब और दोस्त इमरान उर्फ इम्मू ने छेड़छाड़ की। घटना के दौरान भाई और बचाव करने आए एक अन्य पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़िता के परिवार ने बताया कि वह चिस्तिया मिस्जिद के आगे सुहाना पार्क चौराहा अपनी बुआ एंव भाई-बहन के साथ शादी मे जा रही थी तभी रास्ते में शोएब ने अश्लील इशारे किये। माना करने पर उसने पीड़िता का हांथ पकड़ लिया। पीड़िता के भाई ने बचाव किया तो उसके पैर ओर पेट के पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं बचाव करने आए रेहान को भी पैर पर चाकू मारकर घायल कर दिया।

Share:

  • सुतली बम के धमाके से नाबालिग की मौत

    Mon Nov 13 , 2023
    इंदौर (Indore)। इंदौर में दिवाली पर सुतली बम पटाखा के धमाके के बाद 15 साल के लड़के की मौत हो गई। नाबालिग ने प्रतिबंधित तोप में पटाखा रखा था। पटाखा फूटते ही तेज धमाका हुआ, जिसके दबाव से वह दूर जा गिरा। इसके बाद उठा नहीं। घटना एरोड्रम इलाके में रविवार रात की है। परिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved