
इन्दौर। भाईदूज (Bhai Dooj) मनाकर बुआ के घर से लौटे सहायक थानेदार के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या का कारण साफ नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि परिजन के बयान लेने के बाद स्थिति साफ होगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
कनाडिय़ा थाना क्षेत्र (Kanadia police station area) के बिचौली हप्सी जीआरपी लाइन में रहने वाले 27 साल के अमित पिता मांगीलाल धुर्वे ने कल रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अमित के पिता जीआरपी में सहायक थानेदार हैं। कल अमित का पूरा परिवार स्कीम नंबर 78 में रहने वाली बुआ के घर भाईदूज मनाने के लिए गया था। अमित भी उनके साथ गया था। सभी खुशी-खुशी घर लौटे और फिर अमित अपने भाई के बच्चों के साथ हंसी-मजाक करने लगा। रात को एकाएक उसने फांसी लगा ली। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है, न ही आत्महत्या का कारण साफ हुआ है। अमित अविवाहित था। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved