
मुंबई। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया है। जवाब में न्यूजीलैंड ने 44 ओवर में 6 विकेट पर 299 रन बना लिए हैं। डेरिल मिचेल और मिचेल सैंटनर क्रीज पर हैं। मिचेल इस वर्ल्ड कप में दूसरा शतक जमा चुके हैं। मार्क चापमन 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। ग्लेन फिलिप्स (41 रन) को जसप्रीत बुमराह ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved