
नई दिल्लीः इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर दुनिया के कई देश अलग-अलग नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां कुछ देश हमास के समर्थन में खड़े हैं तो वहीं कई देश इजरायल को सपोर्ट कर रहे हैं. इसी क्रम में एक नया मामला प्रकाश में आया है, जहां हमास को सपोर्ट करने वाले मुस्लिम देशों के स्कूल में प्राथमिक विद्यालय की चल रही परीक्षा में गाजा-इजरायल से संबंधित सवाल पूछे जा रहे हैं. जिसमें बताया जा रहा है कि गाजा में मुजाहिदीन दुश्मन पर भारी पड़ रहे हैं. सीरिया के एक स्कूल के प्रश्न पत्र में ऐसा ही एक सवाल पूछा गया.
हमास के समर्थक मुस्लिम देश अपने देशों में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को भी यह समझा रहे हैं कि गाजा पट्टी में हमास और इजरायल का युद्ध चल रहा है, जिसमें हमास दुश्मन के टैंकों और उनके सैनिकों को जमकर नष्ट कर रहा है. बच्चों से जो सवाल पूछा गया है इसका मतलब यही निकलता है कि मुजाहिदीन दुश्मन पर भारी पड़ रहा है?
सीरिया के इदलिब इलाके में मौजूद अब्दुल रहमान बिन कुरानिक स्कूल में परीक्षाएं चल रही हैं और इस स्कूल में पांचवी कक्षा में गणित का जो प्रश्न पत्र आया. उसमें शुरुआत की सवाल तो सामान्य जोड़ घटा और स्थानीय मान से संबंधित है. जबकि उसमें एक सवाल सीधे-सीधे तौर पर गाजा-इजरायल युद्ध से संबंधित है. इस सवाल में पूछा गया है कि गाजा में मुजाहिदीन ने दुश्मन के 32 टैंकों को नष्ट कर दिया प्रत्येक टैंक में 6 सैनिक थे, बच्चों को अब इसका जवाब देना है की कुल कितने दुश्मन मरे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved