
उदयपुर । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा, सवाल यह है कि (The Question is) देश में (In the Country) भाजपा नफरत क्यों फैला रही है (Why BJP is Spreading Hatred) ? उदयपुर के वल्लभनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह सवाल उठाया । राहुल गांधी ने कहा, मैं आपको दो बातें बताना चाहता हूं, नफरत का कारण बेरोजगारी और महंगाई है।
भाजपा की व्यवस्था आपका ध्यान बेरोजगारी और महंगाई से हटाकर नफरत की ओर ले जा रही है। भाजपा और आरएसएस का लक्ष्य है कि गरीबों, मजदूरों, किसानों, आदिवासियों और दलितों को पैसे से दूर रखा जाए। वे चाहते हैं कि सारा पैसा मुट्ठी भर अरबपतियों को दे दिया जाए।
राहुल ने कहा मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में लाखों लोगों के साथ पैदल कन्याकुमारी से कश्मीर गया।हमारा लक्ष्य भाजपा की फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था, क्योंकि यह देश नफरत का नहीं.. मोहब्बत और भाईचारे का देश है। इसलिए हमने यात्रा में नारा दिया- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलनी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved