img-fluid

Pakistan ने UNSC में फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

November 22, 2023

न्यूयार्क (New York)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) में चर्चा के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा (Again song Kashmir played) है। लेकिन भारत (India) ने इसे खारिज करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र दूत मुनीर अकरम (Pakistan’s UN envoy Munir Akram) द्वारा चर्चा में कश्मीर का जिक्र (mention of kashmir) करने के बाद चीन की अध्यक्षता में चर्चा आयोजित की गई थी।


संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर आर. मधु सूदन ने कहा, एक स्थायी प्रतिनिधि द्वारा मेरे देश के खिलाफ की गई अनुचित और आदतन टिप्पणियों को खारिज करने में मुझे एक क्षण भी नहीं लगेगा। मैं यहां पर इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देकर उनको बढ़ावा नहीं दूंगा।

बैठकों में चर्चा के एजेंडे और विषय पर चिंता किए बिना पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को उठाता रहा है। हालांकि सभी मंचों पर इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान नाकाम रहा है। भारत ने सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्पष्ट संदेश दिया है कि अनुच्छेद-370 को हटाना हमारा आंतरिक मामला है। साथ ही पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत विरोधी प्रचार बंद करने की सलाह दी।

बता दें पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद-370 को भारत सरकार ने निरस्त कर दिया था। जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। जिसके बाद पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों को कम कर दिया था और भारतीय राजदूत को निष्कासित कर दिया था।

Share:

  • मणिपुर में जब तक लूटे हुए हथियार बरामद नहीं होंगे, तब तक जारी रहेगी हिंसाः लेफ्टिनेंट जनरल कलिता

    Wed Nov 22 , 2023
    गुवाहाटी (Guwahati)। मणिपुर (Manipur) में जातीय झड़पों (Ethnic clashes) को पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता (Eastern Army Commander Lieutenant General Rana Pratap Kalita) ने ‘राजनीतिक समस्या’ ( ‘political problem’) करार दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि जब तक सुरक्षा बलों (security forces) से लूटे गए करीब चार हजार हथियार (Nearly […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved