
भीलवाड़ा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि राजस्थान में (In Rajasthan) कांग्रेस की सरकार जाने की (To Go Congress Government) उल्टी गिनती (Countdown) भी शुरू हो गई है (Has also Started) ।
मोदी ने भीलवाड़ा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा अगर कोई भी कांग्रेस में सच बोले और सच बोलने के कारण इस परिवार को थोड़ी सी भी असुविधा हो जाए, तो मान लेना उसकी राजनीति गड्ढे में गई। जिस-जिस ने कांग्रेस के इस परिवार के सामने कुछ भी कहा और बोला… तो मरा समझो । राजेश पायलट जी ने एक बार कांग्रेस के इस परिवार को भलाई के लिए चुनौती दी थी, लेकिन ये परिवार ऐसा है कि राजेश जी को सजा दे दी, उनके बेटे को भी सजा देने पर तुले हैं।
पीएम ने कहा मैं सेवक के रूप में यहां जनता जनार्दन के दर्शन करने यहां आया हूं। दो दिन के बाद 25 नवंबर को पूरे राजस्थान में मतदान है।जनता ने मन बना लिया है, जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दे दिया है और इसी के साथ कांग्रेस की सरकार जाने की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है ।जहां-जहां मेरी नजर पहुंच रही है, वहां लोग ही लोग देख रहा हूं । इतनी बड़ी संख्या में जब हमारी माताएं-बहनें आशीर्वाद देने आती हैं तो विजय निश्चित हो जाती है। मोदी ने कहा राजस्थान में कांग्रेस सरकार को लेकर जिस तरह का घनघोर गुस्सा है, ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved