सतना (Satna)। मध्यप्रदेश के सतना (Satna) जिले में एक बीजेपी नेता को 17 साल की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ (molestation of minor student) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शिकायत के आधार पर गाड़ी में लिफ्ट देने के दौरान छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. इसके बाद भाजपा के सोहावल मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी नेता पर सिविल लाइन थाने में धारा 354,354(क) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत प्रकरण कायम हुआ है. इसी बीच बीजेपी जिला अध्यक्ष ने आरोपी नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बताया जाता है कि नाबालिग कालेज छात्रा से लिफ्ट देने के बहाने छेड़छाड़ करने के आरोपी सतना बीजेपी (BJP) के सोहावल मंडल अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसकी बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है.
नाबालिग छात्रा ने परिजनों को बीजेपी नेता की करतूतें बताईं और फिर सिविल लाइन थाना (Civil Line Police Station) पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई. कुछ ही देर के अंदर सिविल लाइन पुलिस ने बीजेपी नेता कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को गिरफ्तार कर उसकी बोलेरो जब्त कर ली.टीआई सिविल लाइन योगेंद्र सिंह (Yogendra Singh) के मुताबिक नाबालिग छात्रा की शिकायत पर आरोपी बीजेपी नेता सतना के बीजेपी अध्यक्ष सतीश शर्मा (Satish Sharma) ने बताया कि रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सोहावल मण्डल के अध्यक्ष कल्याण सिंह के ऊपर एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने के कारण बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष के दायित्व सहित पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved