img-fluid

लापता मजदूर की लाश धार के अस्पताल में मिली, हत्या की शंका

November 26, 2023

इन्दौर। इंदौर (Indore) से लापता हुए एक मजूदर की धार (Dhar) के अस्पताल (Hospital) में लाश मिली। उसके परिजनों ने हत्या की शंका जताई और अफसरों की शिकातय की है।


21 नंबवर को चितावद काकड़ में रहने वाला प्रकाश पिता गनाजी निहाले लापता हो गया था। 24 तारीख को परिजन को सूचना मिली कि उसकी लाश धार के जिला अस्पताल में है। परिजन मौके पर पहुंचे तो उसके शरीर पर मारपीट के निशान मिले। दलित समाज के नेता मनोज परमार ने जानकारी निकाली तो पता चला कि प्रकाश ने शराब के नशे में धरमपुरी क्षेत्र में किसी बस के कांच फोड़ दिए थे, जिसके बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद प्रकाश को मनावर जा रही बस पर बैठा दिया गया था। उसके बाद उसकी लाश धार के जिला अस्पताल में लावारिस की तरह मिली। शंका के आधार पर परमार सहित प्रकाश के परिजन और सैकड़ों लोगों के साथ धार एसपी सहित एएसपी और सीएसपी कार्यालय पहुंचे और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की, साथ ही धार जिला अस्पताल के लापरवाह डॉक्टरों पर भी कार्रवाई की मांग की।

Share:

  • मुंबई के कामकाजी लोगों को प्रबंधन के गुर सिखा रहा आईआईएम इंदौर

    Sun Nov 26 , 2023
    इंदौर। भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर (Indian Institute of Management Indore) (आईआईएम इंदौर) ने मुंबई में कामकाजी पेशेवरों (वर्किंग प्रोफेशनल्स) के लिए स्नातकोत्तर कार्यक्रम ‘पीजीपीएमएक्स’ का 20 वां बैच शुरू किया। बैच का उद्घाटन आईआईएम इंदौर (IIM Indore) के निदेशक प्रो. हिमांशु राय द्वारा किया गया। पवई, मुंबई में संचालित होने वाले इस दो-वर्षीय सप्ताहांत कार्यक्रम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved