
वाराणसी। वाराणसी (Varanasi) में अर्धचंद्राकार घाटों (Crescent Ghats) पर सजने वाली दीपमाला के साक्षी (Witness of Deepmala) बनने 70 देशों के राजदूत काशी (Kashi) पहुंच गए हैं। इनके साथ ही 150 विदेशी डेलीगेट्स (150 foreign delegates) भी आज देव दीपावली की छटा निहारेंगे। मेहमानों के स्वागत में एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। लोक कलाकारों ने विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये मेहमानों का स्वागत किया।
बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर नदेसर और कैंटोनमेंट स्थित होटल और नमो घाट के अलावा सभी सार्वजनिक चौक चौराहों को झालरों से सजाया गया है। अलकनंदा क्रूज लाइन के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि मेहमानों को विवेकानंद क्रूज से देव दीपावली और गंगा पार होने वाली आतिशबाजी का नजारा दिखाया जाएगा। उन्हें कुल्हड़ में चाट और चाय पिलाई जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved