img-fluid

बिहार में मौजूद लगभग 3000 मदरसों की तत्काल जांच कराए सरकार : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

December 01, 2023


पटना । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कहा कि बिहार में मौजूद (Present in Bihar) लगभग 3000 मदरसों (About 3000 Madrassas) की सरकार (Government) तत्काल जांच कराए (Should Immediately Investigate) । केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को अवैध मदरसों को लेकर नीतीश सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार तत्काल मदरसों की जांच कराए। उन्होंने सीमांचल को लेकर कहा कि सीमांचल की हालत देखकर लगता है कि न धर्म बचेगा, न धन।


केंद्रीय मंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो बयान पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार सरकार तत्काल मदरसों पर रोक लगाए। सीमांचल की हालत देखकर लगता है कि न धर्म बचेगा, न धन। उन्होंने आगे लिखा कि बिहार में लगभग 3000 मदरसे हैं, उन सभी की जांच होनी चाहिए और धार्मिक ब्रेनवॉश की जगह प्रगतिशील शिक्षा दी जानी चाहिए।

सिंह ने अपने वीडियो पोस्ट में कहा कि सीमा क्षेत्रों में पीएफआई सक्रिय है, जिससे आंतरिक सुरक्षा बिहार ही नहीं, देश के लिए खतरा पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि मदरसों में विज्ञान की पढ़ाई शुरू हो। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वोट के लालच में अब बहुत हुआ, अब बिहार और देश के खतरे पर विचार करे।

उन्होंने कहा कि जो स्थिति बन रही है, उससे आने वाले दिनों में बिहार के लोगों के लिए धन और धर्म खतरे में पड़ जाएगा, जिसके लिए लालू जी और नीतीश जी दोषी होंगे। गिरिराज सिंह पीएफआई के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर बराबर निशाना साधते रहे हैं।

Share:

  • 12 भाजपा विधायकों को राष्ट्रगान के अपमान मामले में पूछताछ के लिए बुलाया कोलकाता पुलिस ने

    Fri Dec 1 , 2023
    कोलकाता । कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने 12 भाजपा विधायकों (12 BJP MLAs) को राष्ट्रगान के अपमान मामले में (In the case of Insulting the National Anthem) पूछताछ के लिए (For Questioning) बुलाया (Called) ।   कोलकाता पुलिस ने राज्य विधानसभा परिसर के भीतर राष्ट्रगान का अपमान करने के लिए उनके खिलाफ दर्ज शिकायतों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved