img-fluid

मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली, 3 दिसंबर की जगह अब 4 दिसंबर को आएगा रिजल्ट

December 01, 2023

नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए चुनावों (Elections held in five states) के बाद पूरा देश 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना का इंतजार (waiting for vote counting) कर रहा है. इस बीच चुनाव आयोग ने मिजोरम में रिजल्ट की तारीख बदल दी (Result date changed in Mizoram) है. अब यहां 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मतगणना होगी (Counting of votes will take place on 4th December). बता दें कि मतदान से पहले ही मिजोरम में मतगणना की तारीख बदलने की मांग हो रही थी. इसे लेकर सभी पार्टियां एकमत थीं. मांग करने वालों का कहना था कि रविवार को ईसाइयों का पवित्र दिन होता है. इसलिए ईसाई समुदाय बहुल राज्य मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली जानी चाहिए.


इस मांग पर बीजेपी, कांग्रेस और सत्ताधारी एमएनएफ सहित सभी राजनीतिक दल राजी थे. अपनी इस मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था. पत्र में कहा गया था कि मिजो लोग रविवार के दिन पूरी तरह से पूजा में समर्पित रहते हैं. इस पत्र में सभी राजनीतिक दलों और गैर सरकारी संगठनों के अध्यक्षों के हस्ताक्षर भी थे. पत्र में कहा गया था कि मिजोरम में रविवार को कोई भी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं रखा जाता है.

Share:

  • 1 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

    Fri Dec 1 , 2023
    1. LPG सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, देखें जयपुर से भोपाल तक कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट पांच राज्यों में चुनाव (Election)खत्म (End)होते ही एलपीजी सिलेंडर (Cylinder)महंगा हो गया है। आज यानी एक दिसंबर 2023 से दिल्ली (Delhi)से लेकर पटना और अहमदाबाद से लेकर अगरतला तक एलपीजी सहलेंडर के रेट बढ़ गए हैं। राजस्थान की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved