img-fluid

Philippines में फिर आया शक्तिशाली भूकंप, 6.8 रही तीव्रता

December 04, 2023

मनीला (Manila)। फिलीपींस (Philippines) में रविवार-सोमवार की मध्य रात फिर से भूकंप (Earthquake hits) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल (Richter scale.) पर इसकी तीव्रता 6.8 (Intensity 6.8.) मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि तड़के करीब 01:20 बजे भूकंप आया। इसका केंद्र मिंडानाओ में 82 किमी की गहराई में था। समाचार लिखे जाने तक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

फिलीपींस में रविवार शाम को भी भूकंप के झटकों (Earthquake tremors.) से लोग सहम गए। इस भूकंप की तीव्रता 6.6 रही। इसका केंद्र जमीन से 56 किमी की गहराई में था। हालांकि, इस दौरान किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। शनिवार को यहां 7.6 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। दरअसल, सुनामी की चेतावनी के बाद हजारों लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकले थे। इस दौरान महिला परिवार के साथ दीवार की चपेट में आ गई थी।


अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई थी, जो मिंडानाओ द्वीप के तट के समीप 32 किमी की गहराई में था। इसके बाद रविवार को कई घंटों के दौरान 6.0 तीव्रता से अधिक के चार बड़े झटके आए। इसके बाद पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। मिंडानाओ के पूर्वी तट के निवासियों ने इमारतों को खाली कर दिया, साथ ही एक अस्पताल भी खाली कर दिया गया था।

अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने शुरुआत में फिलीपींस तट के कुछ हिस्सों में तीन मीटर (10 फीट) तक की लहरें उठने का अनुमान लगाया था, लेकिन बाद में सुनामी का कोई खतरा नहीं होने की घोषणा की। बयान में कहा गया कि सभी उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर भूकंप से सुनामी का खतरा अब टल गया है। जापान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर एक मीटर (3.2 फीट) तक की सुनामी लहरें उठने की आशंका जताई गई थी।

Share:

  • BJP की सियासी हैट्रिक, PM मोदी ने बताई 'आधी आबादी' की सियासी अहमियत

    Mon Dec 4 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय राजनीति में पीएम मोदी (PM Modi) ऐसी किवदंती बनकर उभरे हैं, जिनकी भाषण कला बेहद चर्चित रहती है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) में मिली शानदार जीत से उत्साहित पीएम मोदी ने कहा कि देश के गरीब, किसान और महिला भाजपा के बढ़ते जनाधार में सबसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved