img-fluid

मुफ्त खाना नहीं दिया तो होटल कर्मचारी को मारा चाकू

December 05, 2023

इंदौर। शहर में कल अलग-अलग स्थानों पर हुई चाकूबाजी की वारदातों में पहले मामले में खाने का पार्सल मुफ्त में मांग रहे बदमाशों को होटल कर्मचारी ने जब पार्सल देने से इनकार किया तो नशे में धुत बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। वहीं दूसरे मामले में छेड़छाड़ के शक में युवक को आरोपियों ने पत्थरों से पीटते हुए चाकू मारा।


मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सरवटे पर स्थित गुरुकृपा होटल का है। यहां देर रात चाकूबाजी की घटना हो गई। बताया जा रहा है कि तीन अज्ञात बदमाश नशे में धुत होकर गुरुकृपा होटल पहुंचे। उन्होंने होटल के कर्मचारी पंकज रायकवार को खाना पार्सल करने को कहा। जब पंकज ने खाने का पार्सल देने के एवज में रुपयों की मांग की तो अज्ञात बदमाश उस पर चाकू से वार करते हुए भाग गए। वहीं चंदन नगर थाना क्षेत्र के पंचमूर्ति नगर में गलतफहमी में रास्ते से जा रही युवती को लगा कि सडक़ पर खड़े युवक ने उसे देख कुछ कमेंट्स किए। इस पर वह अपने घर पहुंची और भाई अब्बू तंवर के साथ अन्य लोगों को लेकर पंचमूर्ति नगर में रहने वाले सुरेंद्र पिता सुभाषसिंह चौहान (25) के घर पहुंची। वहां आरोपी अब्बू खुलेआम बड़ा सा चाकू लेकर घर में घुसा और सुरेंद्र पर वार करना शुरू कर दिए।

Share:

  • मुस्लिम लाड़ली बहनाओं ने नहीं दिए भाजपा को वोट, एक नंबर और पांच नंबर में बड़ा गड्ढा मिला

    Tue Dec 5 , 2023
    भाजपाइयों को आशा थी कि इस बार महिलाओं का रुझान भाजपा की ओर होगा, लेकिन नतीजा सिफर निकला इंदौर। भाजपा (BJP) को संभावना थी कि उसने महिलाओं के लिए जो योजनाएं चला रखी हैं, विशेषकर लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) उससे मुस्लिम महिलाओं के वोट भी मिलेंगे, लेकिन हुआ उलटा ही। इस बार पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved