
इंदौर। कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक ने आज मंगलवार सुबह रियलिटी शो ‘ओएमजी : ये मेरा इंडिया’ के लिए शूट किया। इसका प्रसारण हिस्ट्री टीवी पर होता है। पिछले दिनों कृष्णा ने इसी रियलिटी शो के लिए जबलपुर में शूट किया था।

शूटिंग के लिए निर्माता-निर्देशकों की पसंद बनता जा रहा इंदौर तेजी से इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। आज सुबह राजबाड़ा में हिस्ट्री टीवी के लिए गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने शूटिंग की। यहां राजबाड़ा पर कुछ घंटे चली शूटिंग को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। बड़ी संख्या में लोग कृष्णा को देखने के लिए पहुंचे। उल्लेखनीय है कि कृष्णा कुछ फिल्मों के साथ ही रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं। यह रियलिटी शो कॉमेडी से जुड़े हुए हैं।
स्थानीय भी बना रहे वेब सीरिज

इंदौर में स्थानीय निर्माता भी वेब सीरीज का निर्माण कर रहे हैं। इसके अलावा कई बड़ी फिल्में इंदौर और आसपास की लोकेशन पर शूट हुई है। आने वाले दिनों में राजश्री प्रोडक्शन की एक वेब सीरीज शूट होने की संभावना है। वहीं, एक टीवी शो की शूटिंग भी इस हफ्ते के आखिर में शुरू होने की खबरें है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved