img-fluid

आज से निगम का अभियान, वाइन शॉप के आसपास गंदगी मिली तो बड़ा चालान

December 07, 2023

राजेंद्र नगर वाइन शॉप के आसपास गंदगी मिलने पर 75 हजार का स्पाट फाइन

इंदौर। शहर की सफाई व्यवस्था को फिर से बेहतर बनाने के लिए नगर निगम (Nagar Nigam) ने फिर से अभियान शुरू किया है। इसके पहले चरण में शहरभर की वाइन शॉप के आसपास गंदगी या कचरा मिलने पर बड़े स्पाट फाइन (Spott Fine) शुरू किए गए हंै। कल देर रात राजेंद्र नगर वाइन शॉप के समीप गंदगी मिलने पर 75 हजार का स्पाट फाइन किया गया। आज भी कई वाइन शॉप के आसपास अफसरों की टीम निरीक्षण करने पहुंचेगी।


चुनावी कार्याें से निपटने के बाद निगम का अमला सफाई व्यवस्था के बिगड़े ढर्रे को सुधारने में जुट गया है। कल महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह और कई अपर आयुक्तों ने अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया था। इस दौरान कई जगह स्पाट फाइन किए गए। अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में रोज सुबह निरीक्षण के लिए निकलें और साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को शाम को मुख्य बाजारों से लेकर वाइन शॉप के आसपास गंदगी और कचरा मिलने पर स्पाट फाइन की कार्रवाई करें। इसी के चलते नगर निगम की टीम ने राजेंद्र नगर वाइन शॉप के आसपास गंदगी मिलने पर अविनाश कौर का 75 हजार रुपए का स्पाट फाइन किया। हालांकि स्पाट फाइन की राशि को लेकर काफी देर तक बहस चलती रही। बाद में राशि जमा करा दी गई। अफसरों के मुताबिक आज भी शाम को टीमें अलग-अलग प्रमुख स्थानों और वाइन शॉप का निरीक्षण करने निकलेंगी। वहां गंदगी मिलेगी तो बड़े स्पाट फाइन किए जाएंगे।

Share:

  • एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होंगे एक्स आर्मी मैन

    Thu Dec 7 , 2023
    एयरपोर्ट की बिगड़ी ट्रैफिक, पार्किंग, एंट्री-एक्जिट और पास की व्यवस्था संभालेंगे, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किए टेंडर इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Indore’s Devi Ahilyabai Holkar International Airport) की सुरक्षा और व्यवस्था में जल्द ही एक्स आर्मी मैन तैनात नजर आएंगे। ये एक्स आर्मी मैन एयरपोर्ट की बिगड़ी ट्रैफिक, पार्किंग, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved