img-fluid

रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने

December 08, 2023


नई दिल्ली । आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (RBI’s Monetary Policy Committee) ने शुक्रवार को रेपो दर में (In the Repo Rate) कोई बदलाव नहीं किया (Did Not make Any Change) ।


मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद फैसले की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज कहा कि समिति ने अर्थशास्त्रियों की उम्मीद के अनुरूप सर्वसम्मति से रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बनाए रखने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि एमपीसी के छह में से पांच सदस्यों ने मौद्रिक नीतियों के प्रति रुख में नरमी को जारी रखने के पक्ष में मतदान किया।

दास ने कहा कि आर्थिक कारकों को ध्यान में रखते हुए एमपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी वृद्धि दर सात फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। समिति ने विभिन्न घरेलू मुद्दों को ध्यान में रखते हुए 2023-24 के लिए खुदरा महंगाई दर 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जारी किया है। दास ने यह भी कहा कि भू-राजनीतिक स्थिति के कारण अनिश्चितता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि एमपीसी सतर्क है और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए तैयार है। एमपीसी की बैठक 6-8 दिसंबर को हुई।

Share:

  • शिप्रा में सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका, मालिक और नोकर भी झुलसे, मचा हड़कंप

    Fri Dec 8 , 2023
    इंदौर (Indore)। शिप्रा (Shipra) के अंतर्गत बुढी बरलाई में आज दोपहर एक बर्तन की दुकान में अचानक विस्फोट (explosion) हुआ और आग लग गई। जोरदार धमाके की आवाज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना में दुकान के मालिक सहित दो लोग बुरी तरह झुलस गए। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 3:00 बजे करीब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved