img-fluid

वह एक ‘फ्यूज्ड बल्ब’- CM नीतीश कुमार पर सुशील मोदी का बड़ा हमला

December 13, 2023

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और उन्हें ‘फ्यूज्ड बल्ब’ करार दिया. साथ में सुशील मोदी ने आज बुधवार को सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी में लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी.

इस महीने के अंत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की ओर से वाराणसी में रैली करने की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हु्ए सुशील मोदी ने कहा, “नीतीश कुमार एक ‘फ्यूज्ड बल्ब’ की तरह हैं, जो टिमटिमा तो सकता है, लेकिन कभी जलता नहीं है.” उन्होंने आगे कहा कि वह मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों को जीत तक नहीं दिला सके हैं. उनका असर सिर्फ अपने राज्य तक ही सीमित है. वह अखिलेश यादव के की वजह से रैली कर रहे हैं. अगर उनमें हिम्मत है तो नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं. अरविंद केजरीवाल भी चुनाव लड़ने आए थे और फिर भाग गए.” पीएम मोदी अभी वाराणसी से लोकसभा सांसद हैं.


वहीं केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और बेगुसराय से लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह ने भी नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि सीएम नीतीश के पास अब कोई “विश्वसनीयता” नहीं रह गई है. साथ ही उन्होंने उन्हें आधुनिक समय के “कामसूत्र” का निर्माता करार दिया. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार की कोई विश्वसनीयता नहीं रह गई है, वह अब क्या भूमिका निभाने जा रहे हैं? उनकी तो बिहार में भी कोई भूमिका ही नहीं बची है. सार्वजनिक जीवन में उनकी भूमिका उसी दिन खत्म हो गई जब उन्होंने बिहार विधानसभा में महिलाओं का अपमान किया और कामसूत्र के नए निर्माता बन गए.”

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में बिहार के मुख्यमंत्री की ओर से की जा रही रैली के बारे में पूछे जाने राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा, “क्या वह (नीतीश कुमार) कोई अपराध कर रहे हैं? क्या पीएम मोदी वाराणसी के मालिक हैं? एक जन प्रतिनिधि तो जन प्रतिनिधि ही होता है… कभी भी इस बात की कोई गारंटी नहीं होती कि अगली बार वह चुना ही जाएगा. नीतीश कुमार अभी एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं. और कोई भी वाराणसी जा सकता है.”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महीने के अंत में 24 दिसंबर को वाराणसी के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक बैठक करने वाले हैं. आरजेडी सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव में इस बात की कोई गारंटी नहीं रहती है कि वह अगली बार भी चुने जाएंगे.

Share:

  • आतंकी पन्नू ने छह दिन पहले दी थी संसद पर हमले की धमकी, फिर भी कैसे हुई सुरक्षा में चूक?

    Wed Dec 13 , 2023
    नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में बुधवार को भारी चूक हुई. यह गंभीर इसलिए मानी जा रही है, क्योंकि 22 साल पहले इसी तारीख पर संसद पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था. छह दिन पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी संसद पर हमले की धमकी दी थी. इसके बावजूद दो युवक स्मोक स्टिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved