मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘जवान’ और ‘पठान’ दोनों फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। यह साल शाहरुख (Shahrukh Khan) के लिए बेहद खास है क्योंकि इन दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद किंग खान की एक और फिल्म आने वाली है। शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। फिल्म के दो गाने और एक छोटा सा टीजर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।कुछ दिन पहले इसका ट्रेलर और दो और गाने रिलीज हुए थे, जिन्हें दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिलहाल शाहरुख खान इस फिल्म के प्रमोशन के लिए खूब मेहनत करते नजर आ रहे हैं। अब फिल्म ‘डंकी’ का पहला रिव्यू सामने आ गया है। एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, एक विश्वसनीय सूत्र ने ”डंकी” की समीक्षा की है और इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
रिलीज होने से एक हफ्ते पहले ही फिल्म इस तरह की सकारात्मक समीक्षाएं चर्चा में है। बताया जा रहा है कि ये रिव्यू इंडस्ट्री के एक एक्सपर्ट ने शेयर किया है। हाल ही में शाहरुख ने वैष्णो देवी का दौरा किया और ‘डंकी’ की सफलता के लिए उनसे आशीर्वाद मांगा। दर्शक किंग खान की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान पहली बार साथ काम कर रहे हैं। ‘डंकी’ में शाहरुख खान के
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved