img-fluid

World Record : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले ही दिन जड़े 410 रन

December 14, 2023

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ( Indian Women’s Cricket Team) ने नवी मुंबई (Mumbai) के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में इंगलैंड (England) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले दिन ही 7 विकेट खोकर 410 रन बना दिए। यह महिला टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम द्वारा पहले ही दिन बनाया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। महिला टीम की ओर से इस दौरान 4 अर्धशतक (शुभा, जेमिमा, यस्तिका, दीप्ति) भी लगे। टीम इंडिया की शुरूआत सधी हुई रही। स्मृति मंधाना ( Smriti Mandhana) 17 तो शैफाली वर्मा (Shafali Verma)19 रन बनाकर आऊट हो गई। लेकिन इसके बाद शुभा सतीश (Shubha Satish) ने 76 गेंदों पर 69, जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodriguez) ने 99 गेंदों पर 68 रन जड़कर स्थिति मजबूत कर दी। कप्तान हरमनप्रीत कौर (Captain Harmanpreet Kaur) ने 81 गेंदों पर 49 रन बनाए तो यस्तिका भाटिया (Yestika Bhatia) 88 गेंदों पर 66 रन बनाने में सफल रही। दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) 95 गेंदों पर 60 रन बनाकर नाबाद हैं। स्नेह राणा (Sneh Rana) ने भी 30 रन का योगदान दिया।


शुभा सतीश ने बनाया तीसरा सबसे तेज अर्धशतक
भारतीय प्लेयर शुभा सतीश इस दौरान 49 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने में कामयाब रही। यह महिला टेस्ट में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक था। पहले नंबर पर भारत की ही संगीता दबिर है जिन्होंने 1995 में इंगलैंड के खिलाफ 40 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। इंगलैंड की नेटसीवर ब्रंट 48 गेंदों पर तो भारत की स्मृति मंधाना 51 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर बनी हुई हैं।

रिकॉर्ड बनाकर जेमिमा रोड्रिग्स बोलीं-
बोर्ड पर 400 रनों के साथ समाप्त होने वाला यह एक बहुत अच्छा स्कोर है। किसी ने भी शतक नहीं बनाया, लेकिन हमने कई 100 से अधिक साझेदारियाँ कीं, यह टीम प्रयास के बारे में बहुत कुछ कहता है। हम इसे किसी भी दिन ले लेंगे। अगली बार बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करूंगी। हमारी योजना उसी तरह (कल) बल्लेबाजी करने की है, हम एक ओवर में 4 से अधिक रन बना रहे हैं। कुछ और रन जोड़ने की कोशिश करेंगे ताकि गइंग्लैंड पर दोबारा दबाव बने।

महिला टेस्ट के पहले दिन टीम का सर्वोच्च स्कोर
431/4 – इंग्लैंड-डब्ल्यू बनाम न्यूजीलैंड-डब्ल्यू, क्राइस्टचर्च, 1935
410/7 – भारत-डब्ल्यू बनाम इंगलैंड-डब्ल्यू, मुंबई डीवाई पाटिल, 2023
362/5 – न्यूजीलैंड-डब्ल्यू बनाम इंगलैंड-डब्ल्यू, गिल्डफोर्ड, 1996
351/6 – इंग्लैंड-डब्ल्यू बनाम साऊथ अफ्रीका-डब्ल्यू, जोहान्सबर्ग, 1960
332/7 – इंग्लैंड-डब्ल्यू बनाम इंडिया-डब्ल्यू, वॉर्सेस्टर, 1986

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत महिला : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
इंग्लैंड महिला : टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकले, हीथर नाइट (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, डेनिएल व्याट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, केट क्रॉस, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल।

Share:

  • मोहन यादव ने भारत संकल्प यात्रा को लेकर कलेक्टर-कमिश्नर को दिए दिशा निर्देश, खुले बोरवेल पर भी सख्त रुख

    Thu Dec 14 , 2023
    भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister of Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav) ने गुरुवार को मंत्रालय से वीडियो कॉफ्रेंस (Video conference from ministry) से कलेक्टर और कमिश्नर्स को विकसित भारत संकल्प यात्रा (Developed India Sankalp Yatra) के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved