img-fluid

14 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 14, 2023

1. BJP ने 2024 के लिए बनाई खास रणनीति, लोकसभा की 350 सीटों पर नजर

हालिया विधानसभा चुनावों (assembly elections) में हिंदीपट्टी के तीन अहम राज्यों राजस्थान (Rajasthan), मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस (Congress) के सफाए से उत्साहित भाजपा (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कम से कम 350 सीटें जीतने का नया लक्ष्य (New target of winning 350 seats) निर्धारित किया है। पार्टी की योजना बीते लोकसभा चुनाव के मुकाबले 12 करोड़ अतिरिक्त मत हासिल करने की है। इस लक्ष्य को हासिल करने की व्यूहरचना के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 और 23 दिसंबर को राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों, प्रदेश प्रभारियों, संगठन मंत्रियों और सभी मोर्चों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। दरअसल, बीते लोकसभा चुनाव में भी यही रणनीति अपनाई थी। तब पार्टी ने मिशन 50 पर्सेंट (प्रभाव वाली सभी सीटों पर कम से कम 50 फीसदी वोट) का नारा दिया था। पार्टी को लाभ मिला और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले पार्टी के मतों में 5.8 करोड़ की बढ़ोतरी हुई। सीटों की संख्या 282 से बढ़ कर 303 हो गई, ऐसे सीटों की संख्या 136 से बढ़ कर 224 हो गई, जहां पार्टी को 50 फीसदी से अधिक वोट मिले।

2. संसद सुरक्षा में चूक पर कार्रवाई, लोकसभा सचिवालय के आठ कर्मचारी निलंबित

संसद की सुरक्षा में चूक (lapse in security of parliament) के चलते लोकसभा सचिवालय के आठ कर्मचारियों पर गाज गिरी है। दरअसल सुरक्षा में चूक के चलते इन सातों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकसभा सचिवालय के जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, उनकी पहचान रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित्त और नरेंद्र के रूप में हुई है। गुरुवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को घटना के बारे में जानकारी दी और घटना की निंदा की। राजनाथ सिंह ने सांसदों से संसदीय पास जारी करने में सावधानी बरतने की अपील की। बता दें कि आरोपियों के पास भाजपा के एक सांसद द्वारा जारी किए गए पास मिले थे। वहीं विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। वहीं संसद सुरक्षा में चूक के मामले पर विपक्षी पार्टियों ने बैठक की और संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई। यह बैठक संसद में विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में हुई। 13 दिसंबर को हुई सुरक्षा में चूक की घटना के बाद गुरुवार को संसद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। संसद के मकर द्वार से अब सिर्फ सांसदों को ही एंट्री दी जा रही है। वहीं मीडिया को अब सांसदों के एंट्री गेट से कुछ मीटर दूरी पर जगह दी गई है।

3. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में दी दलील, कहा-मुझ पर नहीं चला सकते मुकदमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की डिग्री से जुड़े विवाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay singh) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अहमदाबाद की एक अदालत ने बुधवार को ‘आप’ नेताओं की उन अर्जियों को खारिज कर दिया, जिनमें उन्होंने मानहानि केस की सुनवाई फरवरी 2024 तक टालने की मांग की थी। अरविंद केजरीवाल की ओर से मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसजे पांचाल के सामने यह भी दलील दी गई कि लोकसेवक होने की वजह से बिना मंजूरी उनके खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है। कोर्ट गुरुवार को इस पर फैसला दे सकता है। बता दें कि अदालत ने केजरीवाल की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया, जिसमें कहा गया था कि सीआरपीसी की धारा 197 के तहत मंजूरी के बिना उन पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता क्योंकि वह लोक सेवक हैं। अरविंद केजरीवाल ने यह दलील गुजरात यूनिवर्सिटी की ओर से दायर मानहानि मुकदमे में दी। केजरीवाल और संजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कीं।


4. 2024 के लिए हो गया सर्वे, BJP की होगी एक तरफा जीत

हाल ही में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh) में शानदार जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) का विजयरथ 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भी जारी रहने के आसार हैं। हाल ही में हुए एक सर्वे में ऐसे संकेत मिले हैं। सर्वे में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि कांग्रेस और खासतौर से नए विपक्षी गठबंधन INDIA का प्रदर्शन खास नहीं होने वाला है। एक मीडिया सर्वे ने अनुमान लगाया है कि भाजपा की अगुवाई वाला नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी NDA 323 सीटें अपने नाम कर सकता है। सर्वे से पता चला है कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा अकेले ही 308 से 328 सीटें जीत सकती है। हालांकि, 2019 की तुलना में एनडीए की सीटों में कुछ गिरावट का भी अनुमान लगाया जा रहा है। सर्वे के अनुसार, 2024 आम चुनाव में कांग्रेस की गाड़ी महज 52 से 72 सीटों की बीच रुक सकती है। इसके अलावा INDIA गठबंधन के दल मिलकर 163 सीटें जीत सकते हैं। करीब 18 दलों ने मिलकर भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन तैयार किया है। इसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदल, जनता दल यूनाइटडे, शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समेत कई बड़े दल शामिल हैं।

5. जम्‍मू-काश्‍मीर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद चीन ने कहा, भारत-पाकिस्तान आपस में सुलझाएं मुद्दा

सुप्रीम कोर्ट (SC) के अनुच्छेद 370 (Article 370) के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कश्मीर मुद्दे पर चीन (China on Kashmir issue) ने अपनी राय रखी है। चीन का मानना है कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे को बातचीत और परामर्श के जरिए सुलझाना चाहिए। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर चीन की स्थिति स्पष्ट है। देश के मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायधीशों की पीठ ने 11 दिसंबर को अनुच्छेद 370 पर फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के केंद्र के फैसले को वैध ठहराया है। अदालत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिया जाए। साथ ही नए परिसीमन के आधार पर जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव करवाएं जाएं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कश्मीर मुद्दों पर कहा, ‘यह भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत पुराना विवाद है। इसे यूएन चार्टर और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार शांतिपूर्ण तरीकों से सुलझाना चाहिए।’

6. श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि और शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी सर्वे को मंजूरी

श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि और शाही ईदगाह विवाद (Shri Krishna Janmabhoomi and Shahi Eidgah controversy) मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि विवाद में विवादित परिसर का सर्वे करने का आदेश दे दिया है. इसके लिए 3 कमिश्‍नर भी नियुक्‍त कर दिए गए हैं. मथुरा में श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि और शाही ईदगाह का मामला वर्षों से कानूनी दांव-पेच में फंसा हुआ है. श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि का सर्वे कराने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इसको लेकर महत्‍वपूर्ण आदेश दिया है. कोर्ट कमिश्‍नर विवादित परिसर का सर्वेक्षण करेंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि-शाही ईदगाह मामले में महत्‍वपूर्ण फैसला सुनाया है. कोर्ट ने सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया है. सर्वे के काम के लिए कमिश्‍नर नियुक्‍त किए जाएंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 3 अधिवक्ताओं को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर विवादित परिसर का सर्वे करने का आदेश दिया है. जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने यह महत्‍वपूर्ण निर्णय दिया है. हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण विराजमान की ओर से इसको लेकर अर्जी दाखिल की गई थी. अर्जी में एडवोकेट कमिश्नर द्वारा सर्वे कराए जाने की मांग की गई थी. अर्जी पर सुनवाई होने के बाद जस्टिस मयंक कुमार जैन ने 16 नवंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था.


7. मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र 18 दिसंबर से शुरू

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने बुधवार को शपथ ग्रहण के साथ ही सत्ता की बागडोर संभाल ली है. बुधवार को हुए कैबिनेट की बैठक में राज्य में प्रशासनिक स्तर (administrative level in the state) पर कई बड़े फैसले लिए गए साथ ही इन्हें तुरंत लागू किए जाने के आदेश भी जारी कर दिये गए. मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा (Assembly) का विशेष सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा जो 21 दिसंबर तक चलेगा. सीएम डॉ मोहन यादव की सरकार का यह पहला सत्र होगा.

8. संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला: PM मोदी ने मंत्रियों से कहा- गंभीरता से लें, राजनीति में पड़ने की जरूरत नहीं

संसद (Parliament) की सुरक्षा में बड़ी चूक के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार (14 दिसंबर) को केंद्रीय मंत्रियों (Union Ministers) को निर्देश दिए हैं. सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि वो मामले को गंभीरता से लें और मामले को लेकर राजनीति में ना पड़े. हम सभी को सावधानियां बरतनी होगी. मामले को लेकर कांग्रेस समते अन्य विपक्षी दल दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान देने की मांग कर रहे हैं. इस कारण राज्यसभा और लोकसभा में हंगामा हुआ. सदन में आसन की अवमानना और अनादर को लेकर कांग्रेस के टीएन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या सहित विपक्ष के 14 सदस्यों को शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिन के लिए निलंबित भी कर दिया गया. वहीं राज्यसभा से टीएमसी के सांसद डेरेक ओब्रायन को निलंबित किया गया.


9. एक्शन में मोहन सरकार, BJP कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी के घर चला बुलडोजर

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव (New Chief Minister of Madhya Pradesh Mohan Yadav) शपथ लेते ही एक्शन मोड (Action mode as soon as you take oath) में नजर आ रहे हैं. मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav government) बनते ही मध्य प्रदेश में एक बार फिर बुलडोजर (bulldozer) चला है. बीजेपी कार्यकर्ता की हथेली काटने वाले के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. खबर है कि भाजपा कार्यकर्ता (BJP worker) का हाथ काटने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाने के आदेश दिए हैं. यह बुलडोजर आरोपी के भोपाल के 11 नंबर स्थित जनता कॉलोनी के घर पर चला है. आरोपी फारूक राइन पर बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर की हथेली काटने का आरोप था. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पांच दिसंबर को आरोपी फारुख ने बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर पर जानलेवा हमला किया था, जिसमे देवेंद्र ठाकुर की हथेली कट गई थी. देवेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल भी गए थे. आरोपी फारुख हबीबगंज पुलिस की गुंडा लिस्ट में शामिल है और उस पर पहले भी कई अपराध दर्ज हो चुके हैं. इस मामले में पुलिस पहले ही पांच आरोपियों फारुख राइन, असलम, शाहरुख, बिलाल और समीर को गिरफ्तार कर चुकी है.

10. संसद में ‘स्मोक अटैक’ करने वाले चारों आरोपी पुलिस रिमांड पर, लगा आतंकवाद का आरोप

संसद पर कलर स्प्रे से हमला (Parliament attacked with color spray) करने वाले चारों आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत (Police custody of all four accused for seven days) में भेज दिया गया है. पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी. फिर पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से सात दिन की रिमांड मंजूर की गई. साथ ही कहा गया कि रिमांड को जरूरत पड़ने पर आगे बढ़ाया जा सकता है. अभियोजन पक्ष ने गिरफ्तार किए गए चार लोगों पर आतंकवाद का आरोप (Four people accused of terrorism) लगाया है. कहा गया है कि चारों ने डर पैदा करने की कोशिश की. बता दें कि अब तक मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा ललित झा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. चारों आरोपियों के फोन भी पुलिस को रिकवर करने हैं. लोकसभा के अंदर और संसद के बाहर जिस स्प्रे को फेंका गया था, वह कहां से खरीदा गया उसकी जानकारी भी अभी पुलिस को जुटानी है. बुधवार को संसद पर 2001 में हुए हमले की बरसी थी.

Share:

  • मध्य प्रदेश में मोहन यादव का पहला निर्णय और मानसिक अत्याचार से मुक्ति

    Fri Dec 15 , 2023
    – डॉ. मयंक चतुर्वेदी इतिहास साक्षी भाव से वर्तमान और भविष्य को इस बात का दिग्दर्शन देता है कि आपके पूर्वजों ने क्या किया है। आपके पूर्वजों ने जो बोया उसी फसल को वर्तमान या भविष्य की पीढ़ी काटने के लिए प्रेरित या विवश रहती है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के तुरंत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved