img-fluid

संसद कांड: स्पेशल सेल की ‘Special 50’ खोलेगी आरोपियों के काले चिट्ठे, जानें किसकी कौन कर रहा जांच?

December 18, 2023

नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच जारी है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम मामले की जांच कर रही है. वो राजस्थान, हरियाणा, मैसूर, लखनऊ, बंगाल और महाराष्ट्र में सबूत तलाशने में जुटी है. इसके अलावा 50 अलग टीम बनाई गई हैं, जो डिजिटल और बैंक डिटेल्स, आरोपियों के बैकग्राउंड को खंगाल रही हैं. जांच में स्पेशल सेल अपने साथ आरोपियों को लेकर जा रही है. उन्हें उस राज्य के सेफ हाउस में रखकर जांच की जा रही है.

किस आरोपी की जांच कौन सी टीम कर रही है, ये आपको बताते हैं. सदन में कूदने वाले आरोपी सागर शर्मा की जांच स्पेशल सेल साकेत, सदर्न रेंज की टीम कर रही है. सागर को कहां लेकर जाना है, उसकी पूरी इन्वेस्टिगेशन और रिकवरी सदर्न रेंज स्पेशल सेल के हवाले है.

मास्टरमाइंड ललित झा को स्पेशल सेल, जनकपुरी साउथ वेस्टर्न रेंज की टीम को हैंडओवर किया गया है. ललित झा से पूरी इन्वेस्टिगेशन और रिकवरी साउथ वेस्टर्न रेंज की स्पेशल सेल की टीम कर रही है. इसी टीम ने आरोपियों के जले हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं. एक अन्य आरोपी मनोरंजन को एनडीआर, लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल को हैंडओवर किया गया है.


संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाली नीलम की पूरी इन्वेस्टिगेशन न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, स्पेशल सेल के पास है, जिसे स्पेशल सेल का काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट भी कहा जाता है. ऐसे ही सभी आरोपियों को स्पेशल सेल की अलग अलग यूनिट को इन्वेस्टिगेशन के लिए दिया गया है. जांच टीम ने आरोपी नीलम के जिंद स्थित घर से बैंक डिटेल्स और कुछ किताबें बरामद की हैं. सभी आरोपियों को शनिवार को ही स्पेशल सेल की अलग-अलग यूनिट को हैंडओवर कर दिया गया था, जिससे कि इस बड़ी इन्वेस्टिगेशन का दवाब स्पेशल सेल की सिर्फ एक यूनिट पर न पड़े.

स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि अलग-अलग यूनिट जब इंडिविजुअल एक-एक आरोपी की जांच कर लेंगी तो उसके बाद इन्हें NFC स्पेशल सेल की टीम को सौंप दिया जाएगा. फिर इन सबको एक साथ बैठाकर पूछताछ की जाएगी.

बता दें कि इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, नीलम देवी, ललित झा और महेश कुमावत हैं. सागर शर्मा और मनोरंजन डी दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे. उन्होंने केन से पीला धुआं उड़ाते हुए नारेबाजी की जिसके बाद सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया था.

लगभग उसी समय संसद भवन के बाहर दो अन्य आरोपियों अमोल शिंदे और नीलम ने केन से रंगीन धुआं फैलाते हुए नारे लगाए थे. गेट के बाहर मौजूद झा ने इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया था. इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपने दोस्तों के साथ शेयर करने के बाद वह राजस्थान के नागौर चला गया.

Share:

  • सज्जन सिंह वर्मा ने ईवीएम पर उठाए सवाल | Sajjan Singh Verma raised questions on EVM

    Mon Dec 18 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved