
इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नया प्रांतीय भवन कैसा है और वहां किस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसको लेकर आज से विभिन्न जिलों के समर्थकों को कार्यालय का भ्रमण कराया जाएगा। आज सुबह द्वारिका जिले के स्वयंसेवक और चुनिंदा पदाधिकारी पंतवैद्य कालोनी पहुंचे और अपने नए भवन को देखा। कल संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबोले की मौजूदगी में संघ के नए प्रांतीय कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस दौरान संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी तथा भाजपा संगठन के चुनिंदा लोगों को ही निमंत्रण दिया गया था।
डॉ. हेडगेवार समिति के सचिव राकेश यादव ने बताया कि आज से विभिन्न जिलों के स्वयंसेवकों को भवन का अवलोकन करवायाजा रहा है। आज सुबह द्वारका जिले के स्वयंसेवक पहुंचे और शाम को महू जिले के स्वयंसेवक आएंगे। वहीं कल ब्रदीनाथ, 21 को जगन्नाथ तो अंतिम दिन रामेश्वरम जिले के स्वयंसेवक और पदाधिकारी आएंगे। अंतिम दिन मातृशक्ति भी यहां पहुंचेंगी। सभी को पूरे भवन का अवलोकन करवाया जाएगा और भवन में शामिल सुविधाओं तथा तकनीक की जानकारी दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved