मुंबई (Mumbai) हिंदी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वापसी की है। जवान, पठान और गदर-2 (Jawan, Pathan and Gadar-2) की जोरदार कमाई के बाद हाल ही में रिलीज हुई ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। ‘एनिमल’ (Animal) ने 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और ‘सैम बहादुर’ भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। बॉक्स ऑफिस की इस प्रतिस्पर्धा से अन्य कई छोटी फ़िल्में भी प्रभावित हुई हैं।मनोज बाजपेयी कहते हैं, “मैं जानता हूं कि ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ बड़े बजट की फिल्में हैं, इन पर निर्माताओं ने भारी पैसा खर्च किया है, लेकिन हम ‘जोराम’ जैसी फिल्म को प्रमोट करने के लिए इतना पैसा खर्च नहीं कर सकते, क्योंकि यह एक अलग शैली की फिल्म है। हम इसे बढ़ावा देने के लिए केवल एक निश्चित राशि ही खर्च कर सकते हैं। हम फिल्म पर बहुत अधिक दबाव नहीं डालना चाहते थे, क्योंकि आखिरकार अभिनेता के पास ही इससे लाभ कमाने का असली कौशल है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved