
मुख्यमंत्री के पहले आगमन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, इसलिए दो नंबर विधानसभा में रखा आयोजन
इंदौर। मुख्यमंत्री (CM) बनने के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में इंदौर (Indore) आ रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव के स्वागत को लेकर जोरदार तैयारियां शुरू हो गई हैं। वैसे तो एक-एक वार्ड से 1-1 हजार कार्यकर्ता लाने को कहा गया है, लेकिन कार्यक्रम ही दो नंबर विधानसभा में रखा गया है, ताकि इसे ऐतिहासिक बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री यादव विशेष रूप से मिल मजदूरों को उनकी राशि देने के कार्यक्रम में आ रहे हैं, लेकिन पहली बार उनके आगमन को देखते हुए हर कोई उनका स्वागत करना चाहता है, इसलिए कनकेश्वरी ग्राउंड में एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया है। हालांकि आयोजन नगर निगम का है, लेकिन हर वार्ड से इसमें भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। कल मुख्यमंत्री जब शाम को इंदौर आए तो उनसे मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई। चूंकि प्रधानमंत्री भी वर्चुअली माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे, इसलिए भी मुख्यमंत्री खुद कार्यक्रम को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ठीक 12 बजे कार्यक्रम से जुड़ेंगे और उसके आधे घंटे पहले मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे। विधायक कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली में हैं, लेकिन वे भी आयोजन को लेकर वहीं से फीडबैक ले रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला ने भी कल रात जाकर वहां तैयारियां देखी। नगर भाजपा की ओर से सभी 85 वार्डांे के पार्षदों, अध्यक्षों से कहा गया है कि वे कम से कम अपने वार्ड से 1-1 हजार कार्यकर्ताओं को जरूर लाएं, ताकि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved