
भोपाल। गुना (Guna) में हुए भीषण बस हादसे (horrific bus accident) के बाद गुना कलेक्टर (Collector) के साथ ही परिवहन आयुक्त (Transport Commissioner) पर भी गाज गिरी है। दोनों ही हटा दिए गए हैं। मामले में मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने स्वयं संज्ञान लिया है।
गुना हादसे के बाद यहां पदस्थ कलेक्टर तरुण राठी का तबादला कर उन्हें अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन बनाया गया है। गुना कलेक्टर का प्रभार जिला पंचायत गुना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रथम कौशिक को दिया गया है। वहीं, परिवहन आयुक्त पर भी इस हादसे की गाज गिरी है। संजय कुमार झा की जगह राजेश राजौरा को परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई करते हुए गुना एसपी विजय कुमार खत्री को भी हटा दिया है।
मामले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्वयं देख रहे हैं। गुना बस हादसे मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जो गंभीरता से जांच कर घटना की रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्य सचिव को इस मामले से जुड़े संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस बस दुर्घटना मामले में लापरवाही बरतने पर जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परिवहन विभाग को दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा है।सभी कलेक्टर्स और एसपी को भी बगैर परमिट चलने वाले वाहनों पर सतर्कता बरतने और दोषियों के विरुद्ध कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
गुना हादसा मामले को लेकर मेरे मन में अत्यंत पीड़ा है। मध्यप्रदेश की संवेदनशील सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved