
उज्जैन। लोकायुक्त की सजगता और तेजी के बाद भी रिश्वतखोरों में कार्रवाई या सजा का डर नहीं है और रिश्वतखोरी का खेल लगातार जारी है। उज्जैन जिले में इस साल अब तक 17 रिश्वतखोर लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े है, वहीं पिछले पांच सालों में इनका आंकड़ा 100 के पार जा चुका हैं। लोकायुक्त पुलिस की सालाना रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में कुल 28 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इनमें 17 ट्रेप समेत 11 पद के दुरुपयोग के मामले है, वहीं वर्ष 2022 में 18 मामले ट्रेप हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में कुल 24 प्रकरण पंजीबद्ध हुए थे। इसमें ट्रेप के 20, अनुपातहीन संपत्ति के 2 और पद के दुरुपयोग के 2 मामले शामिल हैं। वर्ष 2020 में कुल 20 प्रकरण दर्ज हुए, इसमें 15 ट्रेप के 3 अनुपातहीन संपत्ति, 2 पद के दुरुपयोग के प्रकरण शामिल हैं। इन मामलों में आरोपी के रूप में क्लर्क, पटवारी, इंजीनियर, तहसीलदार, लाइन मेन समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved