img-fluid

साल के आखरी दिन कोरोना के 2 नए मरीज मिले

January 01, 2024

शहर में आज तक 9 कोरोना पीडि़त एक्टिव

इंदौर। साल के आखरी दिन यानी कल कोरोना के 2 और नए मरीज मिले है । शहर में आज तक 9 एक्टिव मरीज है। 4 मरीज होम आइसोलेशन मतलब घर पर इलाज करा कर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके है। दिसम्बर माह में कल 31 तारीख तक कोरोना के 13 मरीज सामने आ चुके हैं।


डॉक्टर अमित मालाकार के अनुसार कल कोरोना 2 नए मरीज मिले है। जिसमें से एक मरीज की उम्र 20 और दूसरे मरीज की उम्र लगभग 75 साल है। इसमें से एक मरीज बिचौली हप्स तो दूसरा राजेन्द्र नगर निवासी है। इन दोनों की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आने के बाद दोनों को होम आइसोलेशन कर दिया गया है। मतलब दोनों मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में घर पर ही इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है अभी तक कोरोना के पॉजीटिव 13 मरीज मिले हंै उनमें से 4 मरीज घर पर ही इलाज कराने बाद 5 से 7 दिन में स्वस्थ हो चुके हैं।

दोनों को लग चुकी है वैक्सीन
यह दोनों मरीज पिछले कोरोना कॉल में वैक्सीन लगवा चुके है। इसके बावजूद यह कोरोना की चपेट में आ चुके है। इस मामले में डॉक्टर का कहना है वैक्सीन का सीधा सम्बन्ध टीका लगवाने वाले व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से हंै। वैक्सीन के बाद जैसे-जैसे समय बढ़ता जाता है, वैक्सीन का असर कमजोर पडऩे लगता है।

Share:

  • नए साल की शुरुआत, प्रभु दर्शन के साथ

    Mon Jan 1 , 2024
    मंदिरों में सुबह से कतारें, खजराना गणेश और रणजीत हनुमान मंदिर में उमड़ी आस्था इंदौर। नए साल 2024 की पहली भोर के साथ इंदौर के सभी प्रमुख मंदिरों में शहरवासी नए साल की शुरुआत के लिए अपने आराध्य से आशीर्वाद लेने अलसुबह पहुंचे। ब्रह्म मुहूर्त में 5 बजे से ही हजारों लोग दर्शनों के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved