1. अयोध्या में भव्य राम मंदिर उद्घाटन से लेकर New Year 2024 में देश इन घटनाओं का बनेगा साक्षी
अब हम नए साल में प्रवेश (Enter New Year) कर चुके हैं। जहां 2023 का कभी गम, कभी खुशी में बीता तो इस साल भी बहुत कुछ अच्छा होने की उम्मीद है। 2024 में कई ऐसी घटनाएं होने वाली हैं, जिन पर हर भारतवासी की नजर रहेगी। जहां लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में जनता अपने पांच वर्षों का भविष्य तय करेगी तो वहीं साल की शुरुआत में ही राम मंदिर का उद्घाटन (Inauguration of Ram temple) होगा। इसके अलावा खेल, सिनेमा और विज्ञान के क्षेत्र में भी बहुत कुछ होने वाला है। राम मंदिर का उद्घाटन इस साल की ऐसी घटना होगी, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी। जिस राम मंदिर के लिए दशकों तक लंबी कानूनी लड़ी गई, वो मंदिर अब आकार ले रहा है। अयोध्या में बन रहे विराट मंदिर के पहले चरण का कार्य पूरा होने जा रहा है। 22 जनवरी 2024 को मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसके बाद मंदिर लोगों के लिए खुल जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। इससे पहले 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी गई थी, जिसमें भी पीएम मोदी शामिल हुए।
2. PM मोदी कल करेंगे तमिलनाडु और लक्षद्वीप का दौरा, देंगे 21 हजार करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो और तीन जनवरी को तमिलनाडु और लक्षद्वीप का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मोदी दो जनवरी को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली पहुंचेंगे और भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। तिरुचिरापल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विमानन, रेल, सड़क, तेल और गैस, जहाजरानी और उच्च शिक्षा क्षेत्रों से संबंधित 19,850 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद मोदी लक्षद्वीप के अगत्ती पहुंचेंगे, जहां वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। तीन जनवरी को प्रधानमंत्री लक्षद्वीप में दूरसंचार, पेयजल, सौर ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। लक्षद्वीप की अपनी यात्रा के दौरान मोदी 1,150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
3. LPG सिलेंडर के दामों में कटौती, मिला नए साल का छोटा गिफ्ट, देखें कहां कितना हुआ सस्ता
नया साल 2024 (new year 2024)का आगाज एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder)के दाम में कटौती से हुआ। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (oil marketing companies)ने एलपीजी सिलेंडर के आज नए रेट जारी की हैं। आज 1 जनवरी 2024 से एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में आज मामूली बदलाव किया गया है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 2024 यानी इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावी साल होने के कारण एक बड़ी कटौती की उम्मीद थी। क्योंकि 2019 में पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को नए साल का गिफ्ट दिया था। 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 120.50 रुपये कम कर दिए गए। दिल्ली में सिलेंडर 809.50 रुपये से 689 रुपये पर आ गया।
4. सात दिन में ही 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गए कोरोना के केस, इन राज्यों में ज्यादा मामले
देश में कोविड के केस हर दिन बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बीते 7 महीनों में ऐसा पहली बार है जब नए केस का आंकड़ा 700 के पार चला गया है. देश में कोविड के जेएन.1 वेरिएंट के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. जेएन. वेरिएंट के केस बढ़ने की वजह से नए मामलों में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में कोरोना के नए मामले 22 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. सबसे ज्यादा केस केरल, कर्नाटक से सामने आ रहे हैं. 21 से 27 दिसंबर के दौरान देश में कोविड के 4,452 केस आए थे. यह संख्या इस सप्ताह 3819 थी. यानी, एक सप्ताह में नए केस करीब 22 फीसदी तक बढ़े हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में कोविड के केस में इजाफा जारी रह सकता है. कोरोना के केस बढ़ने का बड़ा कारण जेएन.1 वेरिएंट को बताया जा रहा है. इस वेरिएंट की वजह से ही कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में जेएन. वेरिएंट के 162 केस आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले केरल में आ रहे हैं. केरल में ही जेएन.1 वेरिएंट का पहला केस आया था. इसके बाद से ही केरल में केस बढ़ रहे थे, लेकिन बीते एक सप्ताह से केरल में कोविड के नए केस कम हो रहे हैं.
5. मोदी सरकार का एक फैसला और इस स्कीम में बढ़ गई 2 लाख की बचत!
नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जनवरी-मार्च तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना योजना पर ब्याज दरों में 20 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। वित्त मंत्रालय के सर्कूलर के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत डिपॉजिट पर ब्याज दर को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया गया है. सरकार हर तिमाही में स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों को अपडेट करती है. सुकन्या समृद्धि योजना की योजना की ब्याज दरों में इजाफे के साथ ही बचत में भी इजाफा हो गया है. इसका मतलब है कि मैच्योरिटी के दौरान जो पैसा मिलेगा. उसमें भी इजाफा हो जाएगा. कैलकुलेशन के मुताबिक मैच्योरिटी पर आपकी बेटी को जो रकम मिलेगी, वो दो लाख रुपए से ज्यादा मिलेगा. आइए सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
6. नए साल पर राज्यवासियों के लिए महाकाल से प्रार्थना, CM मोहन यादव ने बधाई के साथ दिया ये संदेश
नए साल का हर तरफ लोग अपने तरह से स्वागत कर रहे हैं. मंदिरों में सोमवार को भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली. मध्य प्रदेश में आज सबसे ज्यादा भक्त उज्जैन स्थित बाबा महाकाल की दरबार में पहुंचे. राज्य के सीएम ने भी बाबा महाकाल से राज्यवासियों के समृद्ध जीवन की कामना की है. मध्य प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नए साल पर आज राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने भगवान महाकाल से सभी के सुख-शांति और स.मृद्धि की प्रार्थना की है. नए साल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी मिलकर मध्य प्रदेश को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सीएम मोहन यादव ने लिखा ”आप सभी को आंग्ल नव वर्ष 2024 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि यह वर्ष सभी प्रदेश एवं देशवासियों के लिए आनंदमय, शांतिमय, सुखमय और मंगलमय हो. सभी के जीवन में ऋद्धि-सिद्धि और सुख-समृद्धि आए.
7. जापान में तेज भूकंप के झटके, भारतीय दूतावास का अलर्ट, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जापान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में 1 जनवरी को तेज भूकंप के झटके देखने को मिले हैं। यहां 1 जनवरी को भीषण भूकंप देखने को मिला जिसके बाद सुनामी की भी चेतावनी जारी कर दी गई है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है। खबरों के मुताबिक ने साल के पहले ही दिन उत्तरी मध्य जापान में 7.4 तीव्रता की भूकंप मापी गई। बता दें कि इस बीच जापान में स्थित भारती दूतावास ने जापान में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं। इसके अलावा दूतावास ने एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम में भी स्थापित किया है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस बाबत एक पोस्ट भी शेयर किया। भारतीय दूतावास ने कहा, ‘दूतावास ने 1 जनवरी 2024 को आए भूकंप और सुनामी के संबंध में किसी से भी संपर्क करने के लिए इमरजेंसी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। किसी भी सहायता के लिए इन इमरजेंसी नंबरों और ईमेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है।’ एनएचके की रिपोर्ट के मुताबिक निगात प्रांत का काशीवाकी शहर से 40 सेंटीमीटर दूर था भूकंप का केंद्र। रिपोर्ट के मुताबिक, होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर ने कहा कि वह अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किसी भी अनियमितता की जांच कर रहा है।
8. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकवादी घोषित किया गया, गृह मंत्रालय ने की बड़ी कार्रवाई
गृह मंत्रालय (home Ministry) ने गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी (Terrorist) घोषित किया है। पंजाब के मुक्तसर साहिब का रहने वाला बराड़ 2017 में कनाडा चला गया था। जून 2023 में गायक और रैपर हनी सिंह ने बराड़ पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। बराड़ पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल होने का भी आरोप है। उसे जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास दोस्त माना जाता है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। इसमें ये भी कहा गया है कि सीमापार के आतंकियों का समर्थन गोल्डी को मिला हुआ है और वह कई हत्याओं में शामिल रहा है। वह राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हत्याओं के दावा करने के मामले में शामिल था।
9. भाजपा ने राम मंदिर को लेकर कल बुलाई बड़ी बैठक, नड्डा और शाह रहेंगे मौजूद
राम मंदिर (Ram Mandir) उद्घाटन कार्यक्रम (inauguration program) को लेकर बीजेपी ने कल एक बड़ी बैठक (big meeting) करने जा रही है. इस बैठक में हर प्रदेश से पार्टी के दो पदाधिकारी मौजूद (officials present) रहेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी इस मीटिंग में शिरकत करेंगे, जो मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी. सूत्रों ने पिछले महीने बताया था कि, भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के लिए अपने कैम्पेन में राम मंदिर उद्घाटन के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व (Religious and cultural significance) को जोर-शोर से उठाएगी. इसके लिए पार्टी ने एक विस्तृत योजना तैयार की है. इसके अंतर्गत भाजपा राम मंदिर आंदोलन और मंदिर निर्माण में अपनी भूमिका पर प्रकाश डालने वाली एक बुकलेट जारी करेगी. भगवा पार्टी लोकसभा चुनावों से पहले नए मतदाताओं से जुड़ने के लिए बूथ स्तर के कार्यक्रम भी आयोजित करेगी. अपने चुनाव अभियान के दौरान, भाजपा इस बात पर भी प्रकाश डालेगी कि विपक्षी दलों ने कैसे राम मंदिर के निर्माण में बाधा डालने का प्रयास किया. भाजपा ने राम मंदिर से संबंधित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में भाग लेने और उन्हें समर्थन देने की तैयारी की है.
10. मोहन यादव ने दिखाई सख्ती, 2 जनवरी को बुलाई साइबर अटैक को लेकर बड़ी बैठक
आज के डिजिटल युग (digital age) में साइबर अटैक (cyber attack) सरकार और संस्थाओं (government and institutions) के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गए हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की कई विभागों की वेबसाइट हैक होने की घटनाएं हुई हैं. अब इन्ही हमलों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने सख्ती दिखाई है. सीएम ने सरकार द्वारा संचालित ई-गवर्नेस वेबसाईटों, पोर्टलों पर हुए मालवेयर अटैक को लेकर बैठक बुलाई. गृह विभाग ने यह बैठक कल 2 जनवरी को बुलाई है. बताया जा रहा है कि बैठक में साइबर अटैक से बचने के मुद्दे पर मंथन होगा. हाल ही में नगरीय विकास की वेबसाइट पर मालवेयर का अटैक हुआ था. सभी विभागों के कार्यालय में चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर की नियुक्ति होगी. सभी सरकारी वेबसाइट का साइबर सिक्योरिटी ऑडिट होगा. मध्यप्रदेश में एक साल में हुए साइबर अटैक की घटनाओं की समीक्षा होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved